,

श्री नर्मदे हर सेवा न्यास अमरकंटक के संयुक्त रूप से नर्मदा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन

श्री नर्मदे हर सेवा न्यास अमरकंटक के संयुक्त रूप से नर्मदा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन



अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में पुण्यसलिला मां नर्मदा जी के पावन प्रगटोत्सव पर्व पर श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के अध्यक्ष  राम लाल रौतेल और उनकी टीम के तत्वावधान में तीन दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया । यह आयोजन 3 फरवरी से 5 फरवरी तक चला । इस उत्सव में धार्मिक , सांस्कृतिक और लोककला से जुड़े कार्यक्रमों ने लोगों को भाव-विभोर कर दिया ।
महोत्सव के मुख्य आकर्षणों में रामघाट मैदान पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम , लोकगीत और लोकनृत्य प्रतियोगिता प्रमुख रहे । अमरकंटक के पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक , कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन अमरकंटक , पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक , सरस्वती शिशु विद्या/ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक एवं मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल पेंड्रारोड के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री हिमाद्रि मुनि जी महाराज प्रबंध न्यासी श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक एवं कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल (कैबिनेट मंत्री दर्जा) ने समस्त प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया । लोकनृत्य प्रतियोगिता में कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय अमरकंटक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , सरस्वती जनजातीय वनवासी छात्रावास ने द्वितीय स्थान और मां शारदा शक्ति कन्यापीठ पोंडकी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सम्मान अर्जित किया । अन्य विद्यालय के बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया । तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान 03 फरवरी को सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायक नीलकमल वैष्णव की लोकगीत संध्या ने श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया था । 04 फरवरी को मंदिर प्रांगण में भव्य नर्मदा पूजन एवं हवन का आयोजन हुआ , जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । 05 फरवरी को लोकगीत एवं नृत्य प्रतियोगिताओं के साथ आयोजन का भव्य समापन हुआ ।
अमरकंटक महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न जिलों से आए लोककला समूहों और कलाकारों ने भी अपनी अनुपम प्रस्तुतियों और प्रदर्शनी से दर्शकों का मन मोह लिया । प्रदर्शनी में पहुंचे आगंतुकों को भी विशेष अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । श्री नर्मदे हर सेवा न्यास प्रतिवर्ष इस पावन अवसर पर भव्य आयोजन करता चला आ रहा है , जो आस्था , संस्कृति और लोककला का अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है । इस वर्ष भी हजारों श्रद्धालुओं और कलाकारों की उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया । आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों , आगंतुकों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए अगले वर्ष और भी भव्य उत्सव आयोजित करने का संकल्प लिया ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!