Globe’s most trusted news site

,

बीएमएस के राजेश कुमार शर्मा ने इंटक की सदस्यता ग्रहण की

बीएमएस के राजेश कुमार शर्मा ने इंटक की सदस्यता ग्रहण की


अनुपपुर ।
एसईसीएल के केन्द्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष कमलेश शर्मा मजदूरों की समस्या और  खान सुरक्षा व कल्याण सम्बधित बिषय पर गम्भीरता दखिाते हुये हसदेव क्षेत्र का एक दिवसीय कार्यक्रम तैयार कर इंटक के कार्यकर्त्ताओं से रूबरू हुयें । एवं हसदेव क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक उमेश शर्मा से मुलाकात कर महाप्रबन्धक को मजदूर हीत में अपने अधीनस्थ अधिकारियों प्रेरित करने का अपील किये । उसके बाद श्रीशर्मा राजनगर के इंटक कार्यालय में नव नियुक्ति पदाधिकरियों की बैठक ली । जहॉं उन्हों ने सभी पदाधिकारियों की बधाई दिये एवं हसदेव क्षेत्र के क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य विक्रमा सिंह के प्रयास से बीएमएस को छोड कर इंटक के तरफ रूझान करने वाले बिजुरी कालरी के फोरमैन राजेश कुमार शर्मा को इंटक की सदस्यता ग्रहण करायें । श्री शर्मा ने हसदेव क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष बृजेन्द्र प्रताप सिंह सहित सभी कार्यकर्त्ताओं को इंटक को मजबूत करने के लिये कई प्रकार के तरीके पर रोशनी डालते हुये कहॅंा कि संघर्ष की सतत प्रक्रिया ही प्रगति की कुंजी है ।और हम सभी को अपने शाखा को मजबूत बनायें रखने के लिये आत्मसात करना होगा ।
क्षेत्रीय अध्यक्ष बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि  संगठन को मजबूत करने के लिये नये सदस्य बनाये जाने की दिशा में हम सभी को प्रयास करना चाहिये ।इस कडी में हमारे साथी विक्रमा सिंह ने सार्थक पहल कर भाई राजेश कुमार शर्मा जी इंटक का नये सदस्य बनाये ।मैं पुरे बिजुरी इंटक का प्रसन्ना करते हुये बधाई देता हॅू। और आगे भी सभी साथियों से अग्रह करता हॅूंकि आप सभी इंटक को मजबूत करने के लिये इस तरह के प्रयास करे । बैठक का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री जेपी श्रीवास्तव ने किया । इस बैठक में प्रदीप सिह ,खुर्शीद आलम ,विशाल सिंह, अरविन्द यादव, विक्रमा सिंह ,प्रेमनारायण तिवारी,रामाश्रय यादव,कौशल प्रसाद , मो.कुदुश ,समेश यादव, सरल सेन दासगुप्ता ,एसएन प्रात्रो, राधेश्याम प्रजापति, संतोष पाण्डेय, सुरेश कुमार,राजेश कुमार शर्मा, शुसील राव, सुनील गुप्ता ,तेजभान सिंह परिहार, आदि शामिल रहे ।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!