भोपाल। भाजपा संगठन चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 62 जिलाध्यक्षों के नामों पर केंद्रीय नेतृत्व ने अंतिम मुहर लगा दी है। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की स्वीकृति के बाद सूची शुक्रवार को जारी होने की संभावना है। पिछले एक सप्ताह से संगठन में उच्च स्तर पर चल रहे मंथन के बाद कई जिलाध्यक्षों के नाम तय किए गए हैं। इसमें कई नाम रायशुमारी से बाहर के हैं, जो वरिष्ठ नेताओं के प्रभाव के चलते सूची में शामिल हुए हैं।
दिग्गज नेताओं का दबदबा कायम
सूत्रों के अनुसार, संगठन की गाइडलाइनों को नजरअंदाज करते हुए कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने समर्थकों को जिलाध्यक्ष की कुर्सी दिलाने में सफलता पाई है। हर क्षेत्र में दिग्गज नेताओं का प्रभाव दिखा और वे अपने-अपने खेमों को मजबूत करने में सफल रहे।
प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की राह हुई आसान
जिलाध्यक्षों की सूची फाइनल होने के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता भी साफ हो गया है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है।
कार्यकर्ताओं की नाराजगी के लिए डैमेज कंट्रोल तैयार
रायशुमारी से अलग नामों के चयन को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष की आशंका को देखते हुए पार्टी ने पहले से ही डैमेज कंट्रोल की रणनीति तैयार कर ली है। माना जा रहा है कि सूची जारी होने के बाद जिलों में असंतोष को शांत करने के लिए वरिष्ठ नेताओं को सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply