भोपाल। छह साल बाद स्पा सेंटरों पर भोपाल पुलिस की छापेमारी ने पुलिस विभाग के भीतर मौजूद अनियमितताओं को उजागर करना शुरू कर दिया है। कार्रवाई के दौरान पकड़े गए आरोपितों पर पीटा (प्रीवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
वसूली का आरोप
सूत्रों के अनुसार, सभी आरोपितों को मुचलके पर रिहा किया जाना था, लेकिन महिला थाने में तैनात आरक्षक खुशबू सिंह चंदेल और क्राइम ब्रांच के आरक्षक सुनील चंदेल ने आरोपितों को जेल जाने का भय दिखाकर उनसे कथित रूप से वसूली कर ली।
दोनों आरक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई
विवाद के सामने आने के बाद उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच कराई। जांच में दोषी पाए जाने पर दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया। गौरतलब है कि शनिवार को क्राइम ब्रांच ने भोपाल के विभिन्न इलाकों में स्थित 15 स्पा सेंटर्स पर कार्रवाई की थी, जिसमें 68 युवक-युवतियां पकड़ी गई थीं। इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में प्रकरण दर्ज किए गए थे।
जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपितों में से कुछ ने बताया कि रिहाई में देरी के दौरान उन्होंने आरक्षक खुशबू को नकद पैसे दिए थे, जबकि सुनील चंदेल को ऑनलाइन 20 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए थे। इस बात का खुलासा तब हुआ जब आरोपितों ने रिहाई में हो रही देरी को लेकर हंगामा किया। यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा, जिसके बाद जांच में वसूली का मामला उजागर हुआ।
स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों की जांच
जिन स्पा सेंटर्स पर छापेमारी हुई थी, वहां अनैतिक गतिविधियों को लेकर विस्तृत जांच जारी है। डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “दो आरक्षकों पर कार्रवाई हो चुकी है। यदि किसी और की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
युगांडा की युवती का मामला
एमपी नगर जोन-2 में संचालित मिकाशो फैमिली स्पा सेंटर और पंचकर्म स्पा सेंटर से पकड़ी गई युगांडा की युवती को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। अधिकारियों ने स्पा सेंटर्स के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है।
संदिग्ध पुलिसकर्मियों पर नजर
शहर में संचालित स्पा सेंटर्स में पुलिस के कथित संरक्षण और उनकी संलिप्तता को लेकर जांच जारी है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अनैतिक गतिविधियों में शामिल किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply