Globe’s most trusted news site

पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस.सिंह देव ने रेल मंत्री को लिखा पत्र रेल सुविधाओं के विस्तार कुंभ स्पेशल की कि मांग

पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस.सिंह देव ने रेल मंत्री को लिखा पत्र रेल सुविधाओं के विस्तार कुंभ स्पेशल की कि मांग


अनूपपुर  छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री
टी.एस.सिंह देव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर रेल सुविधाओं के विस्तार के साथ कुम्भ स्पेशल ट्रेन चलाये जाने के संबंध मे मांग की है।
         उन्होंने अपने पत्र में लेख किया है कि सी.आइ.सी. सेक्शन अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे जोनल मुख्ययालय बिलासपुर (छ.ग.) के अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन जो छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तरी छोर में स्थित आदिवासी बाहूल्य पिछडा क्षेत्र है,अंचल में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग लगातार स्थनीय व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा निरन्तर की जा रही है,उसी तारतम्य में इस आदिवासी बाहुल्य पिछड़े क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार की नितान्त आवश्यकता हैं-
            अम्बिकापुर में पूर्व से स्वीकृत वाशिंग प्लान्ट का निर्माण कार्य अविलम्ब प्रारंभ कराया जाय।छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुए लगभग 25 वर्ष होने को आ रहा है, अम्बिकापुर एंव चिरमिरी से एक मात्र सवारी गाड़ी अम्बिकापुर-दुर्ग के माध्य विगत 20 वर्षों से चल रही है, इसी तरह चिरमिरी-बिलासपुर के माध्य एक साधारण सावरी गाड़ी विगत 35 वर्षों से चल रही है,नये राज्य के निर्माण के 25 वर्ष गुजर जाने के बाद भी इस आदिवासी बाहूल्य पिछडे क्षेत्र में आबादी का विस्तार भी हुआ है, इस अंचल के लोगो को राज्य की राजधानी रायपुर विभग कार्यो,अन्य आवश्यक कार्यों,व्यवसायिक प्रयोजन से रायपुर में आवागमन के साथ एंव चिकित्सीय सुविधाओं व व्यापारिक कार्यो के वजह से उत्तरी छत्तीसगढ़ के लोगो का क्रमशः बिलासपुर-रायपुर- नागपुर आना-जाना बना रहता है,इसलिए बिलासपुर जोनल मुख्यालय द्वारा पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव अनुसार अम्बिकापुर से दुर्ग के मध्य पूर्व के समय से प्रस्तावित इन्टरसिटी एक्सप्रेस को अविलम्ब प्रारंभ कराया जाये।
अम्बिकापुर से नागपुर के मध्य एक दुतगामी एक्सप्रेस ट्रेन नियमित रूप से चलयी जावे, वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अम्बिकापुर से दुर्ग के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का एक अतिरिक्त रैंक की व्यवस्था कर विस्तार नागपुर,इतावारी तक किया जाये,गोंदिया-बरौनी का विस्तार नागपुर,इतावारी तक किया जाये,अम्बिकापुर से जबलपुर के मध्य चल रही इन्टर सिटी एक्सप्रेस का विस्तार वाया गोंदीया होकर नागपुर तक के लिए किया जाये,नागपुर से शहडोल के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार एक अतिरिक्त रैक की व्यवस्था के साथ अम्बिकापुर तक किया जाये।अम्बिकापुर से निजामुद्दीन के मध्य चल रही साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस को नियमित रूप से चलाया जाये।देश के विभिन्न स्थलों से प्रयागराज में प्रस्तावित कुम्भ को ध्यान में रखकर भारत सरकार,रेल मंत्रालय द्वारा कुम्भ स्पेशल ट्रेनों की सुविधाए उपलब्ध करायी जा रही है,उसी तारतम्य में अम्बिकापुर से प्रयागराज,वाराणसी,गोरखपुर,अयोध्या के लिय सप्ताह में दो-दो दिन कुम्भ स्पेशल ट्रेन को शीघ्र प्रारंभ कराया जाये।वर्षों से प्रस्तावित अम्बिकापुर-बरवाडीह, अम्बिकापुर-रेणुकोट रेल लाईन का निर्माण कार्य बजट की स्वीकृति प्रदान करते हुए अविलम्ब प्रारंभ कराया जाये।
      उन्होंने रेल मंत्री से पत्र में कहा कि उपरोक्त सुविधाएँ अंचल के रेल सुविधाओं के विकास में एक आवश्यक कदम है,इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर अंचल को नई सौगातो से उपकृत करने की कृपा करें।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!