धार पीथमपुर थाना प्रभारी ओपी अहीर और उनकी टीम ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। छह महीने से फरार चल रहे चरस तस्कर जाकिर को देवास से गिरफ्तार किया गया। जाकिर के पास से एक करोड़ रुपये की 5 किलो चरस बरामद हुई है।
धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी ओपी अहीर ने जाकिर की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की थी। जाकिर पर 5000 रुपये का इनाम घोषित था। जैसे ही पुलिस को जाकिर की देवास में होने की जनकारी मिली, टीम ने तुरंत कार्रवाई कर उसे दबोच लिया।
तस्करी का मास्टरमाइंड
छह महीने पहले पुलिस ने पीथमपुर से तीन चरस तस्करों को पकड़ा था। जांच में यह सामने आया कि जाकिर इस तस्करी रैकेट का मास्टरमाइंड है। हालांकि, वह तब से फरार चल रहा था
जाकिर की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी ओपी अहीर और उनकी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
नशामुक्ति अभियान की बड़ी सफलता
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। थाना प्रभारी ओपी अहीर की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
आरोपीजाकिर (5000 रुपये का इनामी)
बरामदगी 5 किलो चरस (कीमत: ₹1 करोड़)देवाथाना प्रभारी ओपी अहीर टीम को सम्मानित करने की घोषणा की गई है।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply