दहेज लोभियों ने जिगर के टुकड़े को बनाया शिकार, पढ़ाई छुड़वाकर की प्रताड़ना, पति ने रचाई दूसरी शादी
अनूपपुर दहेज की कुप्रथा ने एक बार फिर जिगर के टुकड़े के सपनों को कुचल दिया। जिले के दुलहरा गांव में दहेज लोभियों ने शादी के बाद पढ़ाई जारी रखने का वादा कर न केवल उसे तोड़ा, बल्कि प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। हद तो तब हो गई, जब चार पहिया वाहन और सोने की मांग पूरी न होने पर पति ने दूसरी शादी रचा ली।
पीड़िता दुर्गा प्रजापति ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 8 फरवरी 2013 को उसकी शादी मिथिलेश प्रजापति से हुई थी। शादी में पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा देकर नगद 51 हजार रुपये, घरेलू सामान और करीब 1 लाख रुपये के बर्तन भेंट किए थे। ससुरालवालों ने शादी के समय उसकी पढ़ाई जारी रखने का वादा किया, लेकिन शादी के बाद इसे नकार दिया।
दुर्गा के पिता बालकरण प्रजापति ने जिगर के टुकड़े के सपनों को जिंदा रखने के लिए स्टेट बैंक कोतमा से 4 लाख रुपये का लोन लेकर बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कराई। पढ़ाई पूरी होने के बाद जब दुर्गा ससुराल लौटी तो पति और ससुरालवालों ने चार पहिया वाहन, सोने की चेन और अंगूठी की मांग रखी।
दहेज न मिलने पर दुर्गा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया और घर से बाहर कर दिया। इसके बाद ससुरालवालों ने पति मिथिलेश की दूसरी शादी करा दी।
महिला थाना पुलिस ने पति मिथिलेश प्रजापति, ससुर रामावतार प्रजापति, सास राधा प्रजापति और देवर नरेश प्रजापति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए, 294, 506, 34 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply