खेत से 6 युवकों ने 174 बोरी धान चोरी की
जबलपुर।
पनागर में धान चुराने वाली गैंग का मामला सामने आया है। चोरों ने खेत में रखी सैकड़ों बोरी धान चुराई।
पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की मदद से दो दिन में धान चोर गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की गई 174 बोरी धान बरामद की। साथ ही, चोरी में उपयोग किए गए पिकअप वाहन (एमपी20 जेएच 9764) को भी जब्त किया।
–गांव से 7 किमी दूर मिली चोरी की धान
उमरिया चौबे गांव के किसान रवि शंकर पटेल ने अपने खेत में 180 बोरी धान रखी थी। शनिवार सुबह खेत पहुंचे तो देखा कि सारी धान गायब है। घटना की सूचना पनागर थाना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सोमवार सुबह मुखबिर ने सूचना दी कि चोरी की गई धान उमरिया चौबे गांव से 7 किलोमीटर आगे तिरपाल से ढंककर छिपाई गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई और उस स्थान को घेर लिया जहां पर धान का स्टॉक रखा हुआ था।
-8 राउण्ड में चुराया माल
पुलिस ने धान के पास सत्यम पटेल, सचिन दाहिया और जितेंद्र ठाकुर को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने गैंग बनाकर शनिवार रात को धान चोरी की थी। तीन अन्य आरोपियों के नाम निखिल केवट, सुमित केवट, और अज्जू दाहिया बताए गए, जिन्हें भी पुलिस ने पकड़ लिया। चोरी के दौरान पिकअप वाहन से 8 चक्कर लगाकर धान चोरी की गई थी।
–धान चोरी के लिए ही खरीदा था वाहन
गिरोह का मुखिया सत्यम पटेल है, जिसने चोरी के लिए पिकअप वाहन बैंक से फाइनेंस कराया था। वाहन का पहली बार उपयोग चोरी के लिए हुआ और आरोपी पकड़े गए। पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया कि पहले भी उन्होंने धान चोरी की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो सके।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply