सिंगरौली। मध्य प्रदेश का पहला माइनिंग कॉलेज सिंगरौली में खुलने जा रहा है तियरा गांव में बन रहे इस निर्माणाधीन माइनिंग कॉलेज का निरीक्षण विधायक रामनिवास शाह एवं कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया मौके पर मौजूद इंजीनियरों को गुणवत्तापूर्ण कार्य के साथ समय पर कॉलेज निर्माण के निर्देश दिए।
60 करोड़ की लागत से बन रहा माइनिंग कॉलेज
सिंगरौली के तियरा गांव में एमपी का पहला माइनिंग कॉलेज तैयार हो रहा है। इस माइनिंग कॉलेज का निर्माण 60 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। लगभग 162 एकड़ की जमीन में तैयार हो रहे कॉलेज में डिजिटल लाइब्रेरी सहित हॉस्टल भी बनाया जा रहा है। यह कॉलेज आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा ताकि छात्रों को दूसरे प्रदेशों के दूर दराज कॉलेजों में एडमिशन के लिए नहीं जाना पड़े।
*विधायक और कलेक्टर ने किया निरीक्षण*
विधायक रामनिवास शाह एवं कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने संयुक्त रूप से तियरा में निर्माणाधीन माइनिंग कालेज का निरीक्षण किया इस मौके पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और इंजीनियरों को चल रहे निर्माण कार्य को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए उन्होंने बताया कि जल्द ही कॉलेज बनकर तैयार होगा।
सिंगरौली कोल माइंस के लिए जाना जाता है और पिछले लंबे समय से यहां माइनिंग कॉलेज खोले जाने की मांग की जा रही थी लगभग दो साल पहले शिवराज सिंह कैबिनेट ने इसे स्वीकृत किया था स्थानीय जनप्रतिनिधी लंबे समय से माइनिंग कॉलेज शुरू करने की मांग कर रहे थे इस माइनिंग कॉलेज में लगभग 120 सीटों पर छात्रों को माइनिंग में इंजीनियरिंग करने का मौका मिलेगा इसके लिए डिप्लोमा और डिग्री कोर्स शुरू किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। अब स्थानीय युवाओं को माइनिंग की शिक्षा लेने के लिए दूसरे प्रदेशों में नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें सारी सुविधाएं इसी कॉलेज में मिलेगी फिलहाल इसका निर्माण तेजी से चल रहा है।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply