पाटन स्वास्थ्य केंद्र में परिजनों ने एंबुलेंस ड्राइवर को धुना,वाहन वापिस लेकर भागा चालक,अस्पताल प्रबंधक को शिकायत,कार्रवाई का इंतजार
जबलपुर। पाटन स्वास्थ्य केन्द्र में मरीज लेने नशे में धुत होकर पहुंचे 108 के ड्रायवर की परिजनों ने जमकर धुनाई कर दी। करीब एक घंटे तक अस्पताल में खूब हंगामा हुआ और फिर ड्रायवर मौके से भाग गया। दूसरी एंबुलेंस का इंतजाम कर मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद 108 के अधिकारियों से शिकायत की गयी।
–चार साल की बच्ची अचानक हो गयी बेहोश
जानकारी के अनुसार, पाटन के रहने वाले सूरज चक्रवती की चार साल की बेटी बार-बार बेहोश हो रही थी,जिसे लेकर परिजन पाटन स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जांच के बाद स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने बच्ची को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बच्ची को लेने पहुंची 108 के एंबुलेंस चालक ने पहले तो परिजनों के साथ गाली-गलौच की और आखिरकार उसने बच्ची को ले जाने से इंकार कर दिया। बच्ची की बिगड़ी तबियत को लेकर परेशान परिजनों ने ड्राइवर की धुनाई कर दी।आसपास खड़े लोगों ने भी ड्राइवर को पीट दिया। इसके बाद ये ड्रायवर गाड़ी वापिस लेकर भाग गया। बताया गया है कि पाटन स्वास्थ्य केन्द्र की 108 एंबुलेंस कहीं और व्यस्त थी इसलिए शहपुरा से एंबुलेंस बुलाई गयी,जिसका ड्राइवर नशे में धुत था।
–दूसरी गाड़ी से भिजवाया मेडिकल
विवाद समाप्ति के बाद स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों ने दूसरी एंबुलेंस का इंतजाम कर परिवार को मेडिकल भेजा। परिजनों ने स्वास्थ्य केन्द्र को इस बारे में शिकायत दी है। संभावना है कि 108 एंबुलेंस के प्रबंधन द्वारा जल्दी ही ड्राइवर पर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, परिजनों ने जैसे ही देखा कि ड्राइवर नशा किए हुये हैं तो उन्होंने एंबुलेंस में जाने से इंकार कर दिया। इस बात से ड्राइवर बिफर गया और गाली-गलौच पर आमादा हो गया। इसके बाद नौबत मारपीट तक आ गयी।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply