,

डिपो से पेट्रोल-डीजल चुराकर तस्करी का वीडियो, एक चिंगारी से हो जाता भीषण ब्लास्ट

डिपो से पेट्रोल-डीजल चुराकर तस्करी का वीडियो, एक चिंगारी से हो जाता भीषण ब्लास्ट

एक चिंगारी से हो जाता भीषण ब्लास्ट

जबलपुर। शहपुरा के पेट्रोलियम डिपो एरिया में टैंकरों से पेट्रोल-डीजल चुराया जा रहा है। तस्कर डिपो के सामने ही पेट्रोल-डीजल बेच भी रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो दिखाते हुए एसपी से शिकायत की है। एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
पूरे इलाके में दहशत
शिकायत के अनुसार, डर इस बात का है कि डीजल-पेट्रोल चुराने वाले स्मोकिंग भी करते हैं। ऐसे में एक चिंगारी भीषण ब्लास्ट करा सकती है। सिर्फ शहपुरा ही नहीं, जबलपुर का आसपास का इलाका भी पूरी तरह से तबाह हो सकता है। शहर से 30 किलोमीटर दूर शहपुरा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और एलपीजी के बड़े डिपो हैं। इन डिपो तक रेलवे के कंटेनर्स के जरिए पेट्रोल – डीजल और एलपीजी की सप्लाई होती है। जबलपुर संभाग में भी इन्हीं डिपो के जरिए पेट्रोल – डीजल और एलपीजी पेट्रोल पंप तक पहुंचाया जाता है। तीनों डिपो पर हर समय लाखों लीटर डीजल – पेट्रोल और एलपीजी जमा रहता है, इसीलिए यह पूरा इलाका बहुत संवेदनशील माना जाता है।
ऐसा है चोरी का खेल
टैंकर डिपो के अंदर से बाहर लाया जाता है। इसके बाद सड़क किनारे टैंकरों को खड़ा कर पेट्रोल – डीजल निकालकर बड़े-बड़े डिब्बों में भरकर बेचा जाता है। यह चोरी बदमाश किस्म के लोगों के जरिए करवाई जाती है। हर रोज 100 से ज्यादा टैंकरों से इसी तरह तेल निकाला जाता है। पेट्रोल और डीजल के तस्कर सिर्फ इन टैंकर्स से ही नहीं, रेलवे के कंटेनरों से भी पेट्रोल और डीजल निकालते हैं। यह काम पूरी रात रेल पटरी के पास चलता है।
जांच के आदेश जारी
जबलपुर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय का कहना है कि अभी यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!
en_USEnglish