भस्मारती के नाम पर बीएसएफ जवान से 16500 की ठगी क्रिस्टल कंपनी का गार्ड धराया
उज्जैन विजिट वेबसाइड चलाने वाली महिला और होटल संचालक से पुलिस कर रही पूछताछ ।
अहमदाबाद में पदस्थ बेंगलुरु निवासी बीएसएफ जवान को बाबा महाकाल की भस्म आरती के नाम पर 16500 की ठगी का शिकार बनाया गया महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ की तुरंत कार्रवाई सामने आए मंदिर की सुरक्षा एजेंसी क्रिस्टल के गार्ड लवजीत को गिरफ्तार किया गया है इस मामले में होटल रूद्र पैलेस और उज्जैन के विजिट नाम की वेबसाइट चलाने वाली महिला भी जांच के घेरे में है,
महाकाल पुलिस के अनुसार बेंगलुरु निवासी मुरप्पा राजप्पा 3 नवंबर को अपनी पत्नी और परिवार के साथ उज्जैन आए थे उन्होंने महाकाल मंदिर के पास स्थित होटल रूद्र पैलेस में अपना कमरा लिया था होटल कर्मचारियों ने गार्ड लवजीत से मिलवाया जिसने तीन श्रद्धालुओं से भस्म आरती दर्शन करने के नाम पर 5500 प्रति व्यक्ति के हिसाब से 16500 नगद ले लिए 4 नवंबर को जब गार्ड श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिला रहा था तभी मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ की निगाह उसे पर गिर गई और तुरंत उसे मौके से दबोचा इस पर क्रिस्टल कंपनी के प्रभारी विष्णु चौहान ने शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने लज्जित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है,
महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र परिहार के अनुसार विजिट वेबसाइट चलाने वाली महिला और होटल संचालक से भी पूछताछ हो रही है दोनों इस समय जांच के घेरे में है,
महाकाल प्रशासक गणेश धाकड़ भस्म आरती के समय बिना सूचना के मंदिर में पहुंच जाते हैं और मंदिर की व्यवस्था देखते हैं यदि किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नजर आती है तो तुरंत उसका समाधान कर देते हैं,
भस्म आरती में अचानक श्रद्धालुओं के बीच आम व्यक्ति की तरह महाकाल प्रशासक गणेश धाकड़ पहुंच गए और तुरंत क्रिस्टल कंपनी के गार्ड को मौके से दबोच लिया
Leave a Reply