भाई दूज के दिन गुमशुदा बहन को 16 दिन बाद मिला परिवार, अस्पताल प्रशासन ने भेजा घर
अनूपपुर – अनूपपुर जिला अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से रह रही 33 वर्षीय अज्ञात मानसिक रूप से बीमार महिला, सबाना बेगम, को भाई दूज के शुभ अवसर पर परिवार से मिलवाया गया। विगत 18 अक्टूबर को शहडोल के इतवारी मोहल्ला से लापता हुई सबाना को परिजन शहडोल, अनूपपुर, कटनी और जबलपुर में खोज रहे थे।
जिला अस्पताल अनूपपुर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लाई गई सबाना की देखभाल की जा रही थी। अस्पताल के सिविल सर्जन ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया और सुरक्षा की व्यवस्था कराई। 3 नवंबर को, अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर आशीष जेम्पस ने रेलवे स्टेशन पर लगे एक गुमशुदा सूचना पंपलेट पर सबाना की तस्वीर देखी, जो अस्पताल में रह रही महिला से मेल खाती थी। उन्होंने तुरंत पुलिस और अस्पताल स्टाफ को इसकी जानकारी दी, और सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल के सहयोग से परिजनों को सूचना दी गई।
फोटो के माध्यम से पुष्टि होने पर सबाना के भाई रमजान, फिरोज, और बहन रुखसार अस्पताल पहुंचे। पहचान की पुष्टि होने पर अस्पताल प्रशासन ने सबाना को परिजनों को सौंप दिया। भाई दूज के दिन बहन के मिलने की खुशी में अस्पताल प्रशासन ने सबाना को सरकारी वाहन से उसके पैतृक घर शहडोल भिजवाया।
इस पुनर्मिलन में अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी हरपाल सिंह परस्ते, आरक्षक कमलेश प्रसाद, नर्सिंग ऑफिसर आशीष जेम्पस, और सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल सहित कई अन्य लोगों ने सहयोग किया। परिजनों ने सभी का आभार व्यक्त किया और भाई दूज के दिन गुमशुदा बहन को पाकर गहरी खुशी का अनुभव किया।
Leave a Reply