’बीसीआई ने किया संशोधन, 22 दिसंबर को होगी परीक्षा
जबलपुर।आल इंडिया बार एक्जाम की तिथि में संशोधन किया गया है। पहले एआईबी की 19 वीं परीक्षा के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर 15 नवंबर 2024 कर दिया गया है। मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के वाईस चैयरमेन आरके सिंह सैनी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय विधिज्ञ परिषद में होने वाली 19 वीं अखिल भारतीय बार परीक्षा की नामांकन 3 सितंबर 2024 से प्रारंभ हुई थी व परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 रखी गई थी। भारतीय विधिज्ञ परिषद द्वारा 19 वीं अखिल भारतीय बार परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को संशोधन कर 25 अक्टूबर, 2024 को बढ़ाकर 15 नवंबर 2024 कर दिया गया है। वहीं परीक्षा की तिथि 22 दिसंबर, 2024 ही रहेगी। श्री सैनी द्वारा यह भी बताया गया कि सामान्य व पिछड़ा वर्ग उत्तीर्ण होने के लिए 45 प्रतिशत अंक व अनूसूचित जाति व अनूसूचित जनजाति के उत्तीर्ण होन के लिए 40 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं।
Leave a Reply