जबलपुर में बोले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, कहा,धर्म को बचाना है तो जवाब देना होगा
जबलपुर। वक्फ बोर्ड में जब संशोधन बिल की बात आती है तो सभी उनके पक्ष में खड़े हो जाते हैं, लेकिन जब बात तिरुपति बालाजी के प्रसाद में गो चर्बी मिलाकर खिलाए जाने की बात आती है, तो तब कोई कुछ नहीं बोलता है।
यह बात संस्कारधानी जबलपुर पहुंचे कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि, हमें अपना शत्रु कोई भी राजनीतिक दल ना माने, बस एक बात ईमानदारी से यह बता दें कि क्या इस देश में हिंदू रह सकते हैं या नहीं। संविधान इस देश में हिंदुओं को रहने का अधिकार देता है या नहीं। क्या यह संविधान कहता है कि हमारा धर्म भ्रष्ट कर दो। जब यह तमाम तरह के सवाल उठाते हैं तो कोई भी इस पर बात नहीं करता। उन्होंने कहा कि, अब तो वक्फ बोर्ड यह कह रहा है कि दिल्ली में जो सदन बना है। वह हमारी जमीन पर है। दिल्ली का एयरपोर्ट भी हमारी जमीन पर बना है, और वह दिन दूर नहीं जब वक्फ बोर्ड यह कहेगा कि पूरा देश हमारे बोर्ड का है।

-…तो जवाब देना होगा’
उन्होंने कहा कि इस देश को बचाये रखने में हम अपना योगदान दे सकते हैं। आने वाली पीढ़ी, संस्कृति, धर्म को बचाना है तो सभी हिंदू भाइयों को एक स्वर में उन लोगों को जवाब देना होगा, जो वक्फ बोर्ड के साथ तो खड़े होते हैं, लेकिन सनातन बोर्ड की बात नहीं करते।
-धर्म संसद में आने की अपील की
देवकीनंदन ठाकुर ने अधिक से अधिक लोगों से धर्म संसद में शामिल होने की अपील की है।
धर्म संसद में सभी चलो दिल्ली
16 नवंबर को दिल्ली में होने वाली धर्म संसद को लेकर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि, सभी संत समाज एवं सनातन धर्म संसद करने जा रहा है। जिसमें सभी विषयों को उठाने के लिए बड़ी संख्या में साधु-संत और हिंदू संगठन से जुड़े लोग दिल्ली पहुंच रहे हैं। सभी अपनी बातें रखेंगे और अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे। देवकीनंदन ने कहा कि, हम किसी से भीख नहीं मांग रहे हैं। क्योंकि जब हम वोट देते हैं, तभी सरकार बनती है, तो अब सरकार को भी यह सोचना होगा कि आप हमें कैसे इग्नोर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि, प्रसाद में गो चर्बी मिलकर 100 करोड़ हिंदू वासियों की हत्या की गई है, अब यह कोर्ट को देखना होगा कि 100 करोड़ लोगों की हत्या करने वालों को क्या सजा दी जाती है।
-हिन्दू लड़की से शादी एक साजिश
इंदौर की हिंदू लड़की और जबलपुर के एक विशेष समुदाय के लड़के के बीच हो रहे विवाह का मामला भले ही हाईकोर्ट पहुंच चुका है, लेकिन इस पर भी कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मुझे इस विषय में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन सभी जानते हैं कि यह एक सोची समझी साजिश है कि हमारी बच्चियों के माइंड डाइवर्ट करें और फिर उन्हें इस रास्ते में धकेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि, हम कायर ना बनें और मुंहतोड़ जवाब दें।

-धर्म संसद में इन विषय पर होगी चर्चा
– तिरुपति बालाजी में भक्तों को गो चर्बी खिलाने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।
– अगर वक्फ बोर्ड इस देश में रहेगा तो सनातन बोर्ड का भी निर्माण होगा।
– प्रत्येक राजनीतिक पार्टी को सनातन बोर्ड बनाने को लेकर जवाब देना होगा।
– जितनी जमीन वक्फ बोर्ड को दी गई है, उतनी ही जमीन सनातन बोर्ड को देनी होगी।
– श्री कृष्ण भूमि की छवि को जमा मस्जिद की सीढ़ियों में दबाकर रखा है, उसे जल्द से जल्द वापस लिया जाए।



Leave a Reply