सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस
जबलपुर।
रामपुर बृजमोहन नगर निवासी 73 वर्षीय वृद्ध के मोबाइल पर फोन-पे बंद हो गया था। उन्होंने फोन-पे चालू कराने के लिए गूगल पर सर्च किया इसके कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर जालसाज ने काॅल किया और बातों में उलझाकर उनसे ओटीपी लेकर खाते से करीब पौने दो लाख रुपये उड़ा लिए। सिविल लाइन थाने में की गई शिकायत की जाँच कर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी के प्रयास शुरू किए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बृजमोहन नगर निवासी उमाशंकर द्विवेदी ने शिकायत देकर बताया कि वह फोन-पे उपयोग करते हैं। 11 सितम्बर की शाम वे हाईकोर्ट स्थित हनुमान मंदिर के पास बैठे थे। उसी दौरान फोन-पे बंद हो गया। उन्होंने उसे चालू करने के लिए गूगल पर सर्च किया, वहाँ से उन्हें एक मोबाइल नंबर मिला। काॅल करने वाले ने कहा कि इस मामले में बड़े अधिकारी बात करेंगे। उसके करीब आधा घंटे बाद दूसरे नंबर से काॅल आया और काॅल करने वाले ने खुद काे अधिकारी बताते हुए वृद्ध से कहा कि जैसे वह कहता है वैसा करते जाना, उसके बाद एक लिंक भेजी जिसे ओपन करने पर ओटीपी आया, जिसे पूछकर कथित जालसाज ने कहा कि 24 घंटे में फोन-पे चालू हो जाएगा। उसके बाद उन्होंने लिंक चैक की तो पता चला कि 11 सितम्बर को खाते से 78 हजार 790 रुपये और 21 हजार 210 रुपये और 12 सितम्बर को 71 हजार 999 रुपये निकाल लिए गये।

Tags
Ad with us

Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)

Leave a Reply