तेवर में करोड़ों की सरकारी जमीन को प्रशासन ने कब्जे में लिया
जबलपुर।
उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने तेवर में करोड़ों रुपए कीमत की सरकारी जमीन पर अपना दावा ठोंक िदया है। तहसीलदार के नेतृत्व में पहुँची टीम ने अलग-अलग खसरों की कुल 5.53 हेक्टेयर भूमि पर बाेर्ड लगाए और लिखा िक यह जमीन सरकारी नजूल मद की है। इसमें से कुछ भूमि नगर निगम की भी है। जिला प्रशासन की कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराने का प्रयास िकया, लेकिन उनकी एक न चली और वे दस्तावेज देखकर वापस लौट गए।
-नजूल भूमि का बोर्ड लगा दिया
नगर निगम की सीमा में शामिल गोरखपुर तहसील के ग्राम तेवर स्थित 5.53 हेक्टेयर
सीलिंग की भूमि पर प्रशासन द्वारा शासकीय नजूल भूमि का बोर्ड लगा दिया गया है। यह कार्रवाई उच्च न्यायालय पर लगी याचिका निरस्त होने पर गुरुवार को तहसीलदार गोरखपुर रश्मि चौधरी द्वारा की गई। उन्हाेंने बताया िक तेवर में करीब 5-6 खसरे हैं जिनमें किसी में एक एकड़, तो किसी में डेढ़ एकड़ सरकारी जमीन है। सभी जमीन को चिन्हित करते हुए उनमें बोर्ड लगाए गए हैं। बताया जाता है िक सभी भूमि कीमती हैं और उन पर स्थानीय के साथ ही कई दबंगों की भी नजर लगी रहती है।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply