टनल के अन्दर से निकला धुआ ही धुआ
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गुढ़ पुलिस व फायर ब्रिगेड पाया आग पर काबू
आपको बता दें सीधी चुरहट की ओर से रीवा की ओर आ रहे एक बल्कर में टनल के बीच आग लग गई और देखते ही देखते आग का धुआ टनल से इतनी तेजी से निकलने लगा कि सौर्य ऊर्जा पावर प्लांट के अधिकारियों कर्मचारियों सहित आने जाने वाले वाहनो व यात्रियों में अफरा तफरी मच गई जिस की सूचना तुरन्त गुढ़ पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही गुढ़ पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके में पहुंच कर पुलिस द्वारा दोनो तरफ से आवागमन रोका गया तब कही जाकर बड़ी मसक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कार्मियो ने आग पर काबू पाया इसके पहले बल्कर में गली आग से टायर फटने से निकली आवज से सभी दहसत में आ गए इसी बीच फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और अफरा तफरी शात होने के बाद आवागमन बहाल कराया गया जबकि टनल में लगे करोडो के सिस्टम आग और धुआ के कारण काम करना बंद कर दिए है। बताया गया कि यह एक बड़ी घटना घटित होते होते बच गई है।
रीवा सीधी मोहनिया टनल के अन्दर बल्कर में लगी भीषण से सौर्य ऊर्जा प्लान्ट सहित आस पास मची अफरा तफरी

Tags
Ad with us

Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)

Leave a Reply