मैरिज गार्डन के टेंट गोदाम में भड़की आग
जबलपुर। टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग से उठा धुआं कई किलोमीटर दूर से देखा गया।
जबलपुर में टेंट हाउस के गोदाम में गुरुवार दोपहर आग लग गई। घटना कछपुरा माल गोदाम के पास बीएल मैरिज गार्डन में बने गोदाम की है। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां 3 घंटे में आग बुझा सकीं। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
–सीलिंग की जमीन पर निर्माण
यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी सतीश झारिया का कहना है कि शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। उधर, स्थानीय लोगों का आरोप है कि मैरिज गार्डन सीलिंग की जमीन (सरकारी) पर काबिज है। इस पर चौकी प्रभारी ने कहा कि इसकी भी जांच की जाएगी। दमकल विभाग के कर्मचारी राजेश जैन ने बताया कि समय पर आग बुझा ली गई। इस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई।
-घरों में भर गया धुआं
तीन घरों में भरा धुआं
जिस जमीन पर मैरिज गार्डन बना है, वो रब्बी मालगुजार की है और उन्होंने चुन्नी यादव को किराए पर दी हुई है। गुरुवार दोपहर 1.30 बजे के आसपास इस गोदाम में आग लगी। आसपास के तीन घरों में धुआं भर गया। आग को तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुझाया जा सका।
फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां 3 घंटे में बुझा सकीं, आसपास के घरों में भरा धुआं,पुलिस भी जाँच में जुटी

Tags
Ad with us

Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)

Leave a Reply