सीएमडी ने पूछा, क्या पूरे मैन्युल्स फॉलो किये गये थे!
ओएफके पहुंचे सीएमडी, सीजीएम के साथ किया घटनास्थल का निरीक्षण,हाई

सीएमडी ने पूछा, क्या पूरे मैन्युल्स फॉलो किये गये थे!ओएफके पहुंचे सीएमडी, सीजीएम के साथ किया घटनास्थल का निरीक्षण,हाई

लेवल जांच की गयी शुरु
जबलपुर। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में मंगलवार को हुए हादसे के अगले दिन बुधवार को रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर सीएमडी देवाशीष बैनर्जी पुणे से जबलपुर पहुंचे। दोपहर को उन्होंने अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से पूछा कि क्या  सेक्शन में वे सभी मैन्युअल्स फॉलो किये जा रहे थे,जो तय हैं। इस अधिकारियों ने क्या जवाब दिया, ये अभी पता नहीं चल सका है,लेकिन खबर है कि जल्दी ही श्री बैनर्जी रक्षा मंत्रालय को अपनी गोपनीय रिपोर्ट देंगे और कई अफसरों पर गाज गिरेगी। इधर, फैक्ट्री प्रशासन ने जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बनाई है,जिसने जांच शुरु कर दी है।  महाप्रबंधक आरके गुप्ता की अध्यक्षता में उप-महाप्रबंधक सीपी फुलकर, कार्य प्रबंधक पंकज शर्मा और सेफ्टी आफिसर कैलाश इस कमेटी का हिस्सा हैं।  घटना से नाराज कर्मचारियों ने सीएमडी के सामने अपनी बात रखी। उन्हें बताया कि वर्कलोड बढ़ने के कारण इस तरह के हादसे हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ओएफके में मंगलवार को सुबह रूसी पिनोका बम में धमाका हो गया था,जिससे बिल्डिंग गिर गयी,जिसके मलबे में दबकर करीब एक दर्जन कर्मचारी घायल हो गये,जबकि दो की मौत हो गयी। निजी
हॉस्पिटल में इलाजरत श्याम लाल ठाकुर और चंदन कुमार की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

कानपुर में होगा अंतिम संस्कार
फिलिंग-6 में ब्लास्ट में मृत दोनों कर्मचारियों एलेक्जेंडर टोप्पो और रणवीर कुमार के परिजनों को उनकी मौत की जानकारी दे दी गई है। रणबीर कुमार मूलत: कानपुर के रहने वाले थे। करीब एक साल पहले ही उनका पुणे से जबलपुर ट्रांसफर हुआ था। एलेक्जेंडर टोप्पो फिलिंग कार्य में माहिर थे। हाल ही में रक्षा विभाग ने उन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत भी किया था। एलेक्जेंडर टोप्पो का बुधवार दोपहर बिलहरी कब्रस्तान में अंतिम संस्कार  किया गया। जबकि रणबीर कुमार का शव कानपुर भेजा जाएगा। वहीं अभी भी दो कर्मचारियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!
en_USEnglish