प्रेमी ने मिलने से मना किया तो उसके दोस्त के बहकावे आई,95 हजार में हुआ जबरन शादी का सौदा,पिता को फोन कर बताई अपनी आपबीती, पुलिस लेकर आई, आरोपी हिरासत में
जबलपुर। एक 14 साल की किशोरी ऐसे चक्रव्यूह में फंस गयी कि फिर
उसे ऐसे-ऐसे दर्द झेलने पड़े कि जिन्हें सुनकर हमारे-आपके रोंगटे खड़े हो जाएं। पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है,लेकिन तब तक नरपिशाच अपने निशान उस मासूम के दिलो-ओ-दिमाग में छोड़ चुके हैं। इस किशोरी के जिस्म को कई बार बेंचा-खरीदा गया और अनिगनत पर दुष्कर्म की भट्टी में झौंका गया। वो चीखी भी होगी और चिल्लाई भी होगी,लेकिन दानवों की कू्रर क्रीड़ा के शोर में उसका शोर कहीं दब गया होगा।
-पांच आरोपियों को दबोचा गया
नाबालिग किशोरी पुलिस ने टीकमगढ़ में मिली है। पुलिस के अनुसार पांच आरोपियों को पुलिस ने 16 अक्टूबर को टीकमगढ़-छतरपुर-नरसिंहपुर से गिरफ्तार किया है। इन सभी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया है। आरोपियों में एक महिला भी है।
ये किशोरी जब अपने मिलने गयी थी तब प्रेमी ने मिलने से मना कर दिया था। इसके बाद प्रेमी का उसका दोस्त बहला कर उसे साथ ले गया था।
नाबालिग के पिता ने जबलपुर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। करीब एक माह बाद गायब नाबालिग ने पिता को फोन कर टीकमगढ़ में होने की जानकारी दी। बरगी पुलिस की टीम ने टीकमगढ़ में दबिश देकर नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सौंपा।
-प्रेमी पहुंच गया था जेल
बरगी थाना अंतर्गत 14 साल की नाबालिग की सोशल मीडिया के जरिए भेड़ाघाट में राहुल (20) से दोस्ती हो गई। अगस्त 2024 को राहुल नाबालिग लड़की को अपने साथ लेकर फरार हो गया। पुलिस ने राहुल के कब्जे से लड़की को छुड़ाया और रेप के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। फिलहाल, वो जमानत पर है। राहुल इस नाबालिग से बात बंद कर चुका है,जिससे परेशान होकर ये उससे मिलने पहुंच गयी थी।
– 95 हजार में सौदा, मंदिर में जबरन शादी
22 सितंबर को गांव के पास स्थित मंदिर में आरोपियों की मौजूदगी में प्रकाश नाम के अधेड़ से जबरन किशोरी की शादी करवा दी गयी। प्रकाश ने लड़की को 95 हजार रुपए में खरीदा था। लड़की ने पुलिस को बताया था कि उसने सोचा था कि सुबह होते ही वह यहां से भाग जाएगी, पर वह कामयाब नहीं हो पाई। 10 अक्टूबर की रात प्रकाश(जिससे शादी हुई थी) शराब पीकर आया और नाबालिग से फिर रेप किया। इसके बाद नाबालिग ने प्रकाश के मोबाइल से अपने पिता को फोन लगाया और सारी घटना बताई। बेटी की आवाज सुनकर वह तुरंत बरगी थाने पहुंचे और टीआई को सारी घटना बताई। टीकमगढ़ पुलिस की मदद से जबलपुर पुलिस ने प्रकाश के घर से नाबालिग को बरामद कर प्रकाश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में प्रकाश ने चौंकाने वाला खुलासा किया। प्रकाश ने बताया कि वह इससे पहले भी शशि के घर लड़की देखने गया था, पर वो पसंद नहीं आई। 20 दिन पहले ही नाबालिग को 95 हजार रुपए देकर लाया था।
-आरोपी रिमांड में, और लड़कियों का राज खुलेगा
12 अक्टूबर की रात पुलिस ने कवैयाखेड़ा गांव में दबिश देकर शशि, उसके पति पूरन, बेटे सूरज को गिरफ्तार किया। राजा को पुलिस ने एक दिन बाद नरसिंहपुर से गिरफ्तार किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड ली गई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह गिरोह आदिवासी लड़कियों को फुसलाकर दूसरे जिले में बेचता है।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply