गु ढ़ रीवा
गुढ़ नगर के वार्ड 06 से वार्ड 07 के लोगों को रखा अंधेरे में,बिजली बिभाग के अधिकारियों को कोई सूचना नहीं
पूर्व में गुढ़वा वार्ड क्र. 15 में 30 पोलों के तार काटे गये व लगभग 05 लाख के पोल चोरी गये
सुरवीजन व सेप्टिंग चार्ज भी नगर पंचायत नें नहीं किया जमा, बिजली विभाग के अधिकारी शीघ्र करें कार्यवाही, नहीं किया तो होगा उग्र आंदोलन – महेन्द्र उपाध्याय
गुढ़। नगर परिषद गुढ़ में अशोका कंपनी को पूरे नगर में केबिल बदलनें व विद्युत पोल लगानें के लिये ठेका मिला हुआ है। लेकिन अशोका कंपनी के ठेकेदार व नगर परिषद गुढ़ के सीएमओं के.एन.सिंह की मिली भगत से उपरोक्त कंपनी अपना कार्य न कर बिना बिजली विभाग के अनुमति के चोरी छिपे विद्युत के पोलों से केबिल काटी जा रही है। इसका जीता जागता उदाहरण कल दिनांक 21.10.2024 को दोपहर 02 बजे से लेकर पूरी रात और आज सुबह तक बिजली की सप्लाई नगर परिषद गुढ़ वार्ड क्र. 1 से लेकर वार्ड क्र. 07 तक नहीं रही। जो उपभोक्ता बिजली विभाग को लाखो रूपये बिल अदा करता है। वह पूरी रात अंधेरे में रहा है। ज्ञात हो कि नगर परिषद गुढ़ के सीएमओ के.एन.सिंह नें नगर परिषद में विद्युत विभाग में कार्य करनें वाले सभी कर्मचारियों को अशोका कंपनी से मिलकर नगर परिषद के वार्ड क्र. 01 से लेकर 07 वार्ड तक विद्युत पोल से केबिल कटवा दिया इसकी जानकारी जब विद्युत विभाग के अधिकारियों से ली गई तब उन्होनें कहा कि नगर परिषद गुढ़ के कर्मचारी व ठेकेदार द्वारा बगैर सुरवीजन व सेप्टिंग चार्ज के विद्युत पोलों से केबिल काटी गई है। जिस कारण से उपरोक्त वार्डो में पूरी रात विद्युत की सप्लाई नहीं हो पाई है। उपरोक्त आरोप लगाते हुऐ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र उपाध्याय ने कहा है कि बिजली विभाग के नाक के नीचे खुले आम नगर परिषद के कर्मचारियों नें ठेकेदार से मिलकर केबिल काटकर विद्युत सप्लाई को बंद किया और आम उपभोक्ता जो निकाय में जो बिल जमा करता है वह अंधेरे में रहा है। यहॉं यह भी बताना आवश्यक है कि बिजली विभाग के अधिकारियों से इस संबध में चर्चा की गई तो कहा कि हम लोगों को कुछ मालूम नहीं है। कि किसके आदेश पर नगर परिषद के कर्मचारियों ने विद्युत की केबिल काटी है। यदि विद्युत विभाग में बगैर सुपरवीजन व सेप्टिंग चार्ज के लाईट काटी गई है। तो यह नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी की पूरी जिम्मेंदारी होती है। कि वह किसके इशारे पर नगर परिषद के कर्मचारियों के भेजकर ठेकेदार से मिली भगत करके चोरी छिपे करीबन 10 पोलों की केबिल काट दी गई। और आज भी केबिल सड़क में पड़ी हुई है। और घटिया किस्म की एक केबिल जो सेंप्टिंग चार्ज के लिये पोल लगाये गये है उसमे लागाई गई जो कि लोगो के छतों में रखी हुई है। दुर्घटना की संभावना बनी हुई है इसी तरह वार्ड नं. 15 गुढ़वा में जब सीमेंट कांक्रीट की रोड़ बनाई जा रही थी तब 25 से 30 पोलों की केबिल की सेप्टिंग कराई गई थी तो वहॉं पर भी किसी तरह से विद्युत विभाग को जानकारी दी गई। और न ही सुपरवीजन व सेप्टिंग चार्ज नगर पंचायत गुढ़ द्वारा विजली विभाग मंडल गुढ़ में जमा नहीं किया गया है। तथा 30 पोलां को नगर परिषद गुढ़ द्वारा उपरोक्त स्थलों से उखाड़ कर ले गये। जिसमें विद्युत विभाग को 5 लाख रूपये की क्षति पहुॅंचाई है। श्री उपाध्याय ने कहा है कि अशोका कंपनी का जो कार्य पूरी नगर परिषद में केबिल व पोल लगाना है। वह कार्य न कर सीएमओं से मिली भगत करके ठेकेदार सेप्टिंग का कार्य करा रहें है जो नियम के विरूध्द है। तत्काल विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री से मॉंग की गई है कि इसकी जॉंच तत्काल की जाय और नगर परिषद के सीएमओ के.एन.सिंह व निकाय कर्मचारियों व ठेकेदार द्वारा वार्ड क्र. 01 से लेकर वार्ड क्र. 07 वार्ड तक 10 पोलों के बिद्युत केबिल तार बगैर विद्युत विभाग के अनुमति से काटे गये है। उनके विरूध्द प्रकरण पंजीबध्द किया जाय अन्यथा कांग्रेस पार्टी एक सप्ताह के अंदर विद्युत मंडल कार्यालय के सामनें धरना प्रदर्शन करेगी।
नगर परिषद गुढ़ के सीएमओं और अशोका कंपनी के ठेकेदारों की मिली भगत से चोरी छिपे 10 पोलों की केबिल काटी
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply