जबलपुर। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ पीजी नाजपांडे ने आरोप लगाया है िक शहर में बिना लायसेंस और एक्सपायर्ड लायसें के जरिए पटाखों की बिक्री हो रही है। रविवार को रांझी में लाखों के पटाखे पकड़े गए जो बिना लायसेंस के बेचने के उद्देश्य से संग्रहित करके रखे गए थे। बहुत से व्यापारियों ने अपने लायसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया है। एनजीटी ने अवमानना याचिका में 12 जुलाई 2024 को जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर व भोपाल के कलेक्टर को कार्रवाई के आदेश दिए थे। उन्होंने आरोप लगाया िक एनजीटी के आदेशों का सही रूप से पालन नहीं किया जा रहा है।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply