जबलपुर। एमपी स्टेट बार काउंसिल की विशेष नामांकन समिति ने शनिवार को आवेदकों की स्क्रूटनी की। इस दैरान स्टेट बार चेयरमैन राधेलाल गुप्ता, वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी व कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि न्यायालयीन आदेश के परिपालन में बीसीआइ के निर्देश के पालन में विशेष समिति गठित की गई है। अब तक 4872 नव नामांकन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 1500 की स्क्रूटनी की गई। 600 आवेदकों की अंकसूचियां बोर्ड, विश्वविद्यालय सत्यापन के लिए भेजी जा चुकी हैं। इनमें से कुछ सत्यापित होकर प्राप्त हाे चुकी हैं। कई आवेदनों में त्रुटियां व कमियां पाई गईं। लिहाजा, आवेदकों को त्रुटियां व कमियां दूर करने निर्देशित किया गया। विशेष समिति की आगामी बैठक में उचित आदेश पारित किए जाएंगे। कुछ आवेदकों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ था जबकि कुछ में अंकसूचियां संलग्न नहीं थीं। स्क्रूटनी के दौरान स्टेट बार की कार्यकारी सचिव गीता शुक्ला, नामांकन प्रभारी देवेंद्र पांडे, प्रणय खरे व अंकित सेन का सहयोग रहा।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply