जबलपुर। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र खटीक शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हर जगह संविधान की बात कर रहे हैं, लेकिन आपातकाल लगाने वाले व्यक्ति को संविधान की बात करना ठीक नहीं लगता। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा संविधान का सम्मान किया है, क्योंकि यह आस्था का प्रतीक है।
–अब झारखंड में जलेबी खाएंगे
झारखंड में राहुल गांधी के दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया, हमने हरियाणा में जलेबी खा ली है, अब झारखंड चुनाव में भी जलेबी खाएंगे। महिला अपराधों के खिलाफ भोपाल में धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को लेकर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कहा कि इन नेताओं के पास अब कोई और काम नहीं रह गया है, इसलिए वे जगह-जगह जाकर धरना दे रहे हैं।
–सफाईकर्मियों को प्रदान की पीपीई किट
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक भंवरताल स्थित कल्चरल स्ट्रीट में आयोजित सीवर एवं सेप्टिक टैंक सफाईकर्मियों के लिए पीपीई किट और आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा कि सफाईकर्मियों के लिए नमस्ते योजना शुरू की गई है, जिसके बाद उन्हें काम करने में बेहद आसानी हुई है। अब इस काम में जोखिम कम हो गया है। केंद्र सरकार के द्वारा और भी कई योजनाएं आरंभ की गई हैं, जिनका लाभ इन कर्मियों को मिलेगा।
–जबलपुर में खुलेगा एटीएफ सेंटर
नशा मुक्ति के लिए जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल्दी ही एटीएफ सेंटर खोला जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इस सेंटर में नशे के शिकार लोगों को रखा जाएगा और इस लत से उन्हें निजात दिलाने का काम किया जाएगा।
आपातकाल लगाने वाले संविधान के सम्मान की बात न करें
जबलपुर में बोले केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, दिग्विजय-कमलनाथ पर भी ली चुटकी
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply