सराफा बाजार में बढ़ी रौनक, जेवरों की खरीदारी में इजाफा शुरु, हर तरफ ग्राहकों के लिए नए ऑफर्स की धूम,जबलपुर के कारोबारियों में उत्साह, दिन-रात तैयारियों में जुटे
जबलपुर। प्रकाश के पर्व दीपावली को अभी कुछ दिन शेष हैं,लेकिन बाजार गुलजार हो चुके हैं। जेवरों की खरीदारी में बढ़त दर्ज हो रही है। करवाचौथ का असर भी बाजार में खूब रंग जमा रहा है,जिससे कारोबारियों में उत्साह का संचार हो गया है। कारोबारियों का कहना है कि जिस ढंग से आगाज हुआ है,उससे लगता है कि इस बार दीवाली बाजार की झोली भर देगी। शहर में इन दोनों जहां-जहां भी ज्वेलरी शॉप है वहां का बाजार चमकने लगा है। ग्राहकों को विशेष ऑफर भी दिए जा रहे हैं। कहीं लकी ड्रॉ निकलने वाला है तो कहीं
लकी कूपन के साथ-साथ अन्य गिफ्ट आइटम भी व्यापारियों ने अपने कस्टमर के लिए रखें हैं।
22 तारीख को यानी कि करवा चौथ के ठीक 2 दिन पहले से ही बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। लेकिन खास बात यह है कि अभी स्वर्ण आभूषणों की दुकानों पर करवा चौथ और धनतेरस में होने वाली खरीदारी को लेकर ग्राहकों में ज्यादा उत्सुकता देखने को मिल रही है।
ज्वेलरी की दुकान के संचालकों ने कस्टमर को नई-नई डिजाइनों की स्वर्ण आभूषणों की श्रृंखला सजा कर रख ली है। कम वेट से लेकर हैवीवेट तक के स्वर्ण आभूषणों में किफायती दामों के साथ-साथ इनकी गुणवत्ता और शुद्धता का भी विशेष ध्यान रखा गया है।
–इस बार ज्यादा है डिमांड
भले ही धनतेरस और दिवाली 10 ,11 दिन बाकी है लेकिन जिस हिसाब से सोना चांदी की बाजार में अभी से उमड़ कर आने लगी है उसे लगने लगा है कि इस बार सोना-चांदी के खरीदारों की डिमांड ज्यादा है। सोना चांदी की नई-नई डिजाइन है लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। साथ में ऑफर कभी फायदा लोग उठा रहे हैं और जमकर खरीदारी करने मेंलगे हैं। सदर स्थित ज्वेलरी की शॉप, गोरखपुर में रोड, रसल चौक, मालवी चौक, राइट डाउन, नेपियर टाउन, और शहर का सराफा बाजार इस समय अलग ही चमक दमक में दिखाई दे रही है। यहां पर अभी से ही लोगों में सोना चांदी खरीदने को लेकर उत्सुकता देखने को मिल रही है। दोपहर से लेकर रात तक इन बाजारों में चहल-पहल काफी बढ़ गई है।
–मूर्तियों-सिक्कों की भी धूम
दीपावली त्योहार में सराफा बाजार की चमक ग्राहकों को चकाचौंध कर रही है। बाजार में सोने,चांदी, हीरे के आभूषण नई डिजाइन में उपलब्ध है। महिलाएं अपनी पंसद के अनुरूप हार, अंगूठी, बालियां जैसे जेवर पसंद कर रही है। सराफा बाजार में दीपावली पर्व पर गणेश, लक्ष्मी की मूर्तियां व सिक्के के पूजन की परपंरा को देखते हुए सोने, चांदी की मूर्तियां व सिक्के भी उपलब्ध हैं। व्यापारियों ने बताया कि सराफा बाजार ग्राहकों का विश्वास व अपनी परपंराओं का निर्वहन पहले की तरह ही कर रहा है।
-बर्तनों में भी डिजाइनों का जलवा
दीवाली के पहले ही बर्तन बाजार में ग्राहकी तेज हो गई है। लोग अपनी जरूरत और पंसद के हिसाब से बर्तन खरीद रहे हैं। व्यापारियों ने भी ग्राहकों की पंसद के अनुरूप इस बार आकर्षक और नए डिजाइनों में डिनर सेट, वाटर जग, तांबे की बोतल, स्टेनलेस स्टील के बर्तन, पीतल की मूर्तियां, क्राकरी, मिक्सी, मिक्सर ग्राइंडर सहित रसोई से जुड़े एक से बढ़कर एक आयटम उपलब्ध करवा रहे हैं। व्यापारियों ने बताया कि इस बार लोग सेहत के हिसाब से भी बर्तनों का चयन कर रहे हैं। मसलन सेहत को लेकर फ्रिकमंद नान स्टिक बर्तन की मांग ज्यादा कर रहे हैं। इन बर्तनों की खास बात यह है कि इनमें बहुत कम तेल पर भी खाना अच्छे से पक जाता है। इनमें खाना चिपकता नहीं है। फैट भी नहीं बढ़ता। इसके अलावा तांबे, पीतल के बर्तन भी ग्राहक पंसद कर रहे हैं।
-लगने लगा जाम, कब जागेंगे जिम्मेदार
शहर के पुराने बाजार क्षेत्र कमानिया, सराफा, बड़ा फुहारा, गंजीपुरा, लार्डगंज के अलावा गोरखपुर सहित अन्य बाजार क्षेत्रों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है। बावजूद इसके अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा बाजार क्षेत्रों की यातायात व पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। हाल ये है कि बाजार क्षेत्रों मे जहां बेरोक-टोक कार, आटो की आवाजाही बनी हुई है। पार्किंग व्यवस्था न होने से बाजार पहुंचने वाले सड़क के एक तरफ कारें तो दूसरी तरफ दो पहिया वाहन खड़े कर रहे हैं। जिसके चलते आवागमन के लिए जगह न होने से भारी जाम लग रहा है। बाजारों में रोज जाम के हालात बन रहे,जिससे सबको बेहद परेशानी हो रही है। हालात ये है कि बाजार में वाहन ले जाना तो दूर पैदल चलना तक दूभर हो रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक त्योहार के मद्देनजर बाजार क्षेत्र को लेकर पार्किंग व यातायात व्यवस्था सुधारने कार्ययोजना नहीं बनाई गई है। इस तरफ न तो नगर निगम ध्यान दे रहा है न यातायात पुलिस। चौराहे, तिराहे पर तैनात पुलिसकर्मी भी सड़क पर की गई पार्किंग को देखकर अनदेखा कर रहे रहे हैं।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply