गुड्डू कलीम के खिलाफ दो दर्जन अपराधिक रिकॉर्ड पुलिस स्टेशन में दर्ज
सुबह लगभग 6:00 बजे गुड्डू कलीम अपने दो मित्रों के साथ हरी फटक रोड वजीर पार्क कॉलोनी से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी उन पर जंतर मंतर की ओर से आए तेज रफ्तार कार में सवार तीन बदमाशों ने फायर कर दिया,
एक गोली गुड्डू कलीम के हाथ में लगी मौके से नकाबजन बदमाश महामृत्युंजय द्वार तपोभूमि से होते हुए इंदौर की ओर भागने में सफल रहे, सीसीटीवी के अनुसार बदमाश इंदौर की ओर भागते नजर आए,
वास्तविकता में यदि पुलिस डायरी में गुड्डू कलीम के अपराध देखें पता चला हिस्ट्रीशीटर पूर्व कांग्रेस पार्षद निकला, 9 जनवरी 2012 में गुड्डू कलीम ने अपने 7 साथीयो के साथ मिलकर गोल्डन पेट्रोल पंप के मालिक मोहम्मद अनवर खान और उनके बेटे इमरान खान पर प्राण घातक हमला कर दिया था, पुलिस ने इस मामले में बलवा का प्रकरण दर्ज किया था ,पिछले वर्ष प्रशासन ने हरी फाटक ब्रिज के पास जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था मुक्त करवा कर शासन ने अपने कब्जे में जमीन को लिया,
उज्जैन पुलिस सिंघम का कहना है पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम पर फायर करने वाले कुछ बदमाश ट्रेस हुए हैं, बहुत जल्दी उज्जैन पुलिस की गिरफ्त में होंगे,

Tags
Ad with us

Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)

Leave a Reply