ग्राम लहसुना में 16 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले
अनूपपुर जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत लहसुना में 16 अक्टूबर को शहडोल संभाग के कमिश्नर तथा संभागीय व जिला अधिकारियों की उपस्थिति में संभाग स्तरीय जनकल्याण शिविर के आयोजन को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। ग्राम लहसुना में आयोजित शिविर की व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने मौका भ्रमण कर जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिपं. सीईओ के भ्रमण के दौरान जनपद सीईओ श्री बी.एम. मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने ग्राम लहसुना के ग्रामीणों से चर्चा की तथा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
भ्रमण के दौरान जिपं. सीईओ ने विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के घर-घर दस्तक देकर उनसे चर्चा की। भ्रमण के दौरान महिला बाल विकास, उद्यानिकी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply