Globe’s most trusted news site

जनसम्पर्क जिनके लिये एक जीवनशैली है -ताहिर अली के 70वे जन्म दिवस पर विशेष

जनसम्पर्क जिनके लिये एक जीवनशैली है -ताहिर अली के 70वे जन्म दिवस पर विशेष


जनसम्पर्क विभाग में विभाग प्रमुख रहे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और प्रखर लेखक सुदीप बनर्जी ने -“जनसम्पर्क – वर्तमान और भविष्य” विषय पर आयोजित एक व्याख्यानमाला में  कहा था कि जनसम्पर्क विभाग का भविष्य उन अकादमिक पेशेवर जनसम्पर्क अधिकारियों के हाथों उतना सुरक्षित नहीं है जितना कि उन जनसम्पर्क अधिकारियों के हाथों सुरक्षित है जो जनसम्पर्क को एक जीवनशैली मानकर इस काम से जुड़ते हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यह भी कहा था कि जनसम्पर्क,शिक्षण और चिकित्सा ही ऐसे पेशे है जिनको आत्मसात करने की जरुरत होती है। आज हम भोपाल के एक लोकप्रिय और मेधावी जनसम्पर्क अधिकारी, ताहिर अली के बारे  में गर्व के साथ रह लिख सकते हैं कि – जनसम्पर्क को ताहिर भाई ने एक जीवनशैली के रुप में अपनाया और इसीसे वर्ष  2014 में संयुक्त संचालक जनसम्पर्क के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद भी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की निजी पदस्थापना में आप मीडिया सलाहकार के रुप में जुड़े हैं ।


श्री ताहिर अली की पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में कुछ लिखने के पहले हम सुप्रसिद्ध अभिनेता, अमिताभ बच्चन, जो प्रख्यात कवि हरिवंश राय बच्चन के सुपुत्र हैं , उनके एक प्रसंग की चर्चा करना चाहेंगे। अमिताभ बच्चन जब भोपाल राज्य शासन के प्रतिष्ठित पुरस्कार किशोर कुमार सम्मान  प्राप्त करने आये थे तब उन्होंने एक अनौपचारिक बातचीत में कहा था कि जिस बच्चें के पिता कोई  नामवर हस्ती होते हैं उस बच्चे को जीवन में अपने नाम और मुकाम के लिये कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता है। उसके पिता जो प्रसिद्धि की एक लाईन खींच देते हैं, पुत्र को उस प्रसिद्धि की लाईन से बड़ी लाईन खींचने की चुनौती का सामना करना पड़ता है। अमिताभ बच्चन ने जिस शिद्दत के साथ इस चुनौती को स्वीकार किया कमोबेश वैसी ही चुनौती ताहिर भाई के सामने भी थी।आपके पिता स्व. डॉ. सैय्यद अशफाक अली, प्रदेश के अग्रगण्य शिक्षाविद थे और भोपाल के शीर्ष शिक्षा संस्थान  सैफिया पी.जी. कॉलेज, के प्राचार्य थे। डॉ अशफाक अली एक लोकप्रिय शिक्षक और कुशल शिक्षा प्रशासक थे । आप एक सहृदय और बेहद आत्मीय शख्स थे और उन्होंने अपने बच्चों और अपने स्टूडेंट को भी जो सँस्कार दिये वो नई पीढ़ी के लिये अमूल्य धरोहर थी। ताहिर भाई ने भी अपने पिता के कद के बरअक्स अपने व्यक्तित्व को निखारा और उनके नाम और मान को आगे बढ़ाया।


पिता से मिले संस्कार और सीख को अनुसरण करते हुए चार पीढ़ी से भोपाल से ताल्लुक रखने वाले ताहिर भाई ने समाज के हर वर्ग से आत्मीय सम्बन्ध बनाये । श्री अली सबके सुख-दुख में बराबर से शामिल होते हैं। पत्रकारों के साथ आत्मीय सम्बन्ध निभाते हुए, लोकप्रिय होने के साथ ही भोपाल के हर वर्ग में अपने सहज, सरल व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में भी सदैव अग्रणी रहते हुए श्री अली ने काफी उल्लेखनीय कार्य किये हैं। जरुरतमन्दों का कई बार उन्होंने इलाज करवाकर उन्हें दवाएं दिलवाई एवं रक्तदान भी किया।


तीन अक्टूबर 1954 को भोपाल में एक शिक्षित और संस्कारित परिवार में जन्मे ताहिर अली ने समाज शास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त कर विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन से वर्ष 1978 में बी.लिब.एस-सी. की उपाधि भी प्राप्त की, इस परीक्षा में आप प्रवीण्य सूची में शामिल होने का गौरव भी पा चुके हैं। जनसम्पर्क विभाग, भोपाल में दिनांक 10 नवम्बर 1980 से सेवा में आए ताहिर अली छिन्दवाड़ा तथा सीहोर जिले में जिला जनसंपर्क अधिकारी के रुप में पदस्थ रहे। श्री अली छिन्दवाड़ा में 25 सितम्बर 1987 से जुलाई 1988 तक और सीहोर में 01 अगस्त 2004 से 30 नवंबर 2004 तक पदस्थ रहे। अपने चौंतीस वर्ष की सेवाकाल में आप जनसम्पर्क विभाग की विभिन्न शाखाओं में पदस्थ रहें। साथ ही जनसम्पर्क मंत्री सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विभागों के वरिष्ठ मंत्रियों से सम्बद्ध भी रहे। उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल की निजी पदस्थापना में वर्ष 2013 से 19 दिसम्बर, 2018 तक आट विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी (ओएसडी) रहे। मध्यप्रदेश  भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) में 11 फरवरी 2019 से 10 फरवरी 2021 तक जनसूचना सलाहकार के पद पर भी पदस्थ रहे। श्री राजेन्द्र शुक्ल को वर्ष 2023 में पुनः जनसम्पर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का दायित्व मिला, जिसमें श्री अली ने मीडिया सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दी तथा वर्तमान में श्री अली उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल के मीडिया सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है।


जनसम्पर्क के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिये आपको इनसाईट टी.व्ही., सप्रे संग्रहालय, मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ और दैनिक वीर विजय सम्मान सहित  अनेक पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं । स्टेट प्रेस क्लब, इन्दौर द्वारा भारतीय पत्रकारिता पर केन्द्रित तीन दिवसीय महोत्सव तथा दखल न्यूज द्वारा आयोजित दखल प्राईड अवार्ड 2022 से भी आपको नवाज़ा जा चुका  है । श्री अली को प्रशासनिक, जनसम्पर्क, विशिष्ट सेवा, और अपने संवर्ग में विशेष  दायित्वों के निष्ठापूर्वक निर्वहन के लिए भी आपको सम्मानित किया जा चुका है।


श्री अली को प्रशासनिक, जनसम्पर्क, विशिष्ट सेवा, और अपने संवर्ग में विशेष  दायित्वों के निष्ठापूर्वक निर्वहन के लिए भी आपको सम्मानित किया गया। प्रेस, इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा पत्रकारों से आत्मीय सम्बन्ध रखने वाले ताहिर अली, ताहिर भाई के नाम से लोकप्रिय है। और महान भारत देश से आत्मीय लगाव तथा भारतीय नागरिक होने पर गर्व महसूस करते है।


(राजा दुबे)
सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक
जनसंपर्क विभाग, भोपाल

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com