Globe’s most trusted news site

जबलपुर से इंदौर की दूरी होगी कम, 5 घंटे में पहुंचेंगे,रेलवे शुरू कर रहा 9000 करोड़ का प्रोजेक्ट,जबलपुर से गाडरवारा होते हुए बुधनी से सीधे इंदौर का सफर किया जा सकेगा,



जबलपुर और इंदौर के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, इंदौर और जबलपुर के बीच जल्द ही नई रेल लाइन का काम शुरू होने जा रहा है. इसके लिए 1100 करोड़ रुपये की राशि भी प्रथम चरण के लिए आवंटित कर दी गई है. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी

इससे जबलपुर और इंदौर के बीच की दूरी 150 किलोमीटर तक कम हो जाएगी

जबलपुर से गाडरवारा, बुधनी होते हुए इंदौर तक नई रेल लाइन बिछाई जानी है. यह रेल लाइन परियोजना 342 किलोमीटर लंबी 9000 करोड़ रुपये की है. रेल लाइन का काम पूरा होने से यात्रियों का टाइम और रुपये दोनों बचेंगे इतना ही नहीं,

दोनों शहरों के बीच सफर करने में महज 5 से 6 घंटे का समय लगेगा. यह काम पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के द्वारा किया जाएगा जिसका सर्वे भी पूरा हो चुका है

प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए रेलवे किसानों से जमीन भी अधिग्रहण कर रहा है. पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्ष श्रीवास्तव का कहना है कि रेल लाइन पर भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है लेकिन, भूमि के बदले नौकरी की कोई भी योजना नहीं है. किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. इस रेल लाइन के बन जाने से जबलपुर से गाडरवारा होते हुए बुधनी से सीधे इंदौर का सफर किया जा सकेगा

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!