रामपुर पुलिस ने पकड़े हाईवे के लुटेरे, नाबालिग समेत गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार
रामपुर बाघेलान सतना। सतना की रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने सड़क चलते लोगों के साथ राहजनी-लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गैंग से 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। हाईवे के लुटेरों के कब्जे से बाइक ,मोबाइल फोन और नगदी भी जब्त की गई है।
महाराज पिता परदेशी मिश्रा उम्र 35वर्ष निवासी भदवा थाना ताला जिला मैहर, राजेन्द्र केवट उर्फ ठोकिया पिता लल्लू केवट उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम झिन्ना थाना ताला जिला मैहर, आकाश सैनी उर्फ गोविन्द प्रसाद सैनी पिता स्व. मोतीलाल सैनी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम झिन्ना थाना ताला जिला मैहर, शनि केवट पिता रामसुंदर केवट उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम झिन्ना थाना ताला जिला मैहर, सूरज केवट उर्फ पंडित पिता चन्द्रबली केवट उम्र 20वर्ष निवासी ग्राम झिन्ना थाना ताला जिला मैहर एवं शुभम सिंह उर्फ छोटू पिता शिवेन्द्र सिंह उम्र 26वर्ष निवासी पड़िया थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना शामिल हैं। मैहर के ताला थानान्तर्गत ग्राम झिन्ना का एक नाबालिग भी पकड़ा गया है।
कुछ लोग संदिग्ध अवस्था मे कस्बे में घूम रहे
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हाईवे पर लोगों के साथ लूटपाट तथा वाहनों से रुपयों तथा कीमती सामान के बैग चोरी होने की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश लगातार की जा रही थी। इसी बीच खबर मिली कि बाइक सवार कुछ लोग संदिग्ध अवस्था मे कस्बे में घूम रहे हैं।
सभी ने लूट की घटना को अंजाम देना कबूल भी किया
पुलिस ने कस्बे में तलाश की तो स्टेट बैंक के पास 5 बाइकों पर सवार 7 लोग दिखाई पड़े। घेराबंदी कर उन्हें जांच और पूछताछ के दायरे में लिया गया तो पता चला कि ये ही हाईवे के लुटेरे हैं। उन्होंने रामपुर में 4 वारदातों के अलावा गोरसरी पहाड़ में हुई लूट की घटना को अंजाम देना कबूल भी किया। गोरसरी की घटना की तस्दीक रामपुर पुलिस ने अमरपाटन पुलिस से की और नाबालिग समेत सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 5 बाइकें, मोबाइल फोन और ढाई हजार नकदी जब्त हुई है। आरोपियों को अदालत ने जेल भेज दिया है।
वारदातों को अंजाम देने वाले 7 सदस्यों को पुलिस ने दबोचा
सतना-रीवा नेशनल हाईवे पर वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को पकड़ा
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply