,
Untitled post 2347

कोतमा पुलिस के व्दारा चोरी की  रेत परिवहन  करने  वाले  के विरूद्ध की गई कार्यवाही
                 सूचना  के आधार पर केवई नदी पैरीचुआ में कुछ लोग ट्रेक्टर से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं सूचना पर हमराह पुलिस स्टाफ के मौके से जाकर रेड कार्यवाही की गई तो पैरीचुआ में एक नीले रंग का स्वराज कम्पनी का बिना नंबर का ट्रेक्टर का चालक  रेत लोड कर परिवहन करते पाया गया चालक से नाम पता पूछने पर एहसान उर्फ मिन्टू अंसारी निवासी पैरीचुआ थाना कोतमा का होना एवं  ट्रेक्टर के स्वामी के कहने पर केवई नदी से चोरी से रेत निकाल कर लोडकर परिवहन करना बताया जिसके कब्जे से एक नीले रंग का स्वराज ट्रेक्टर बिना नंबर जिसके ट्राली मे अवैध रेत लोड कुल मशरूका 603000/- रूपये का जप्त कर  आरोपी एहसान उर्फ मिन्टू अंसारी एवं ट्रेक्टर मालिक के विरूद्ध अपराध 405/24 धारा 303(2),317(5) बी एन एस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । जिसमे महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक श्री सुन्द्रेश सिंह ,प्र.आर. 108 रामखेलावन यादव  ,प्र.आर. 116 रामपाल पटेल ,आर. 293 धर्मेन्द्र जाटव ,आर.224 चक्रधर तिवारी ,आर.चालक 575 दिनेश किराडे  की भूमिक सराहनीय रही ।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!
en_USEnglish