गुढ़ बस स्टैंड में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने लिया संज्ञान दिया स्टे का आदेश
सोशल मीडिया में अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रमुखता से चलाई गई थी खबर अवैध अतिक्रमण पर खबर चलने का हुआ असर
गुढ़। गुढ़ बस स्टैंड में पिछले कुछ महीने पहले नगर परिषद के विकास कार्यों के लिए अवैध रूप से बनाए गए पहले जो मकान बने थे उनको धरासही करके बुलडोजर चलवा दिया गया और नगर के विकास के लिए अपना कार्य चालू कर दिया लेकिन जैसे ही कुछ दिन बीते यहां पर जिन अवैध मकानों को गिराया गया था। उनमें शंकर गुप्ता के द्वारा कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों से साथ मलाईदार जेब का वजन बढ़ा करके खुलेआम अवैध निर्माण करके घर बनाए जाने लगा। जिस पर गुढ़ के सभी व्यापारी भाइयों ने मौखिक रूप से मीडिया को बताया कि यह अवैध अतिक्रमण हो रहा है। अगर यह करेंगे तो हम भी अपनी दुकानों के सामने पर दुकान फिर से बनाना चालू कर देंगे लेकिन उनको समझाया गया कि नगर के विकास के लिए जो अवैध अतिक्रमण किया गया था वह अब नहीं किया जा सकता लेकिन लगातार उस अवैध अतिक्रमण को लेकर लोगो में आक्रोश हो रहे थे। जिस पर खबर सोशल मीडिया में चलाई गई। जिसका संज्ञान लेते हुए गुढ़ पुलिस के साथ ही हल्का पटवारी गुढ़ ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और उस पर आदेश करते हुए पंचनामा बनाकर निर्माण कार्य जब तक जांच ना हो जाएं तब तक के लिए रोक दी गई। लेकिन अधिकारियों कर्मचारियों से साथ घाट बैठ के कुछ मलाईदार गांधी जी के नोट उनको थमाने का असर ऐसा था कि अधिकारियों के आदेश के बावजूद भी शंकर गुप्ता के द्वारा लगातार उनके आदेशों की अवहेलना करते हुए जैसे ही वह पीठ पीछे जाते फिर से इनका मकान बनाना चालू हो जाता जिस पर प्रमुखता से पत्रकार विकास तिवारी के द्वारा खबर चलाई गई और उस पर गुढ़ तहसीलदार ने उसको संज्ञान लिया और आगामी 27 सितंबर तक भवन निर्माण पर रोक लगा दी और 27 सितंबर को तहसील कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा वह गया। अगर उसके बावजूद भी भवन निर्माण कराया जाएगा तो भवन निर्माण करने वाले के ऊपर एक पक्षी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
गुढ़ तहसीलदार ने लिया संज्ञान अवैध भवन निर्माण पर लगाई रोक, दिया स्टे आगामी आदेश तक भवन ना निर्माण करने की दी चेतावनी
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply