अनूपपुर मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार स्व सहायता समूहों द्वारा राजेंद्रग्राम स्थित मार्ग पर संचालित आजीविका दीदी कैफ़े पहुँचे और कोदो -कुटकी की खीर और पुलाव का स्वाद चखा।
इसके पूर्व जिला योजना समिति की बैठक में जिले में आजीविका गतिविधियों के प्रस्तुतिकरण के दौरान कोदो कुटकी प्रसंस्करण इकाई और दीदी कैफ़े का जिक्र आने पर मंत्री श्री अहिरवार ने समूह की दीदियों द्वारा की जा रही गतिविधियों को देखने की इच्छा जाहिर की और मीटिंग के तत्काल बाद स्व सहायता समूहों के प्रयासों का अवलोकन करने पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम शिवरी चंदास में संचालित आजीविका दीदी कैफ़े पहुंचकर दीदियों के हाथ की बनी खीर और पुलाव का स्वाद लिया। मंत्री जी ने कोदो और कुटकी की प्रोसेसिंग और विक्रय के साथ- साथ दीदी कैफ़े संचालन के बारे मे जानकारी प्राप्त की , मंत्री जी ने दीदियों के प्रयासों को सराहते हुये गतिविधियों को और विस्तार देने की सलाह देते हुये शासन स्तर पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम भी उपस्थित थे। मंत्री जी के भ्रमण के दौरान जिला परियोजना प्रबंधक, शशांक प्रताप सिंह, सीईओ जनपद पंचायत गणेश पांडेय, ब्लॉक प्रबंधक आजीविका मिशन सुरेश कारपेंटर एवं सहायक ब्लॉक प्रबंध संदीप शर्मा उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार पहुंचे आजीविका दीदी कैफ़े
कोदो -कुटकी की खीर और पुलाव का लिया स्वाद की सराहना
Tags
One response to “प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार पहुंचे आजीविका दीदी कैफ़े
कोदो -कुटकी की खीर और पुलाव का लिया स्वाद की सराहना”
good one
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply