इस कलयुग में कई बार भगवान अपने होने का एहसास अलग-अलग तरीकों से मानव मात्र को करवाते रहते हैं ऐसा ही एक अद्भुत नजारा तब देखने को मिला*जब बाला दत्त सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति का विसर्जन समारोह चल रहा था जिस वाहन में भगवान गणेश की प्रतिमा विराजित थी वह जैसे ही कॉलोनी के मार्ग से गुजरी तो सड़क किनारे बैठे भगवान शिव के वाह श्री नंदी ने अपने घुटने टेक कर विघ्नहर्ता गणेश गजानन महाराज का अभिवादन किया यह दृश्य देखकर सभी भक्तों में अचरज और आस्था के भाव उमड़ पड़े और चहुँ ऒर गणपति बप्पा मोरिया के नारे लगने लगे । उक्त वाक्या मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले का है
Tags
Ad with us
Contact us : admin@000miles.com
Admin
Kailash Pandey
Anuppur (M.P.)
Leave a Reply