

जैतहरी बीआरसी श्री विष्णु मिश्रा ने थाना प्रभारी जैतहरी को एफआईआर दर्ज करने हेतु लिखा पत्र
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जायजा लेने जिला पंचायत सीईओ पहुंचे थे चोलना
अनूपपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा के विभिन्न विद्यालयों के भ्रमण के दौरान माध्यमिक विद्यालय चोलना पहुंचकर निरीक्षण करने पर पाया गया कि माध्यमिक शिक्षक चमन लाल कंवर और दोनों अतिथि शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित हैं,विद्यालय का संचालन माध्यमिक शिक्षक चमन लाल कंवर के पुत्र राजेंद्र प्रताप सिंह करते पाए गए।मौके पर बच्चों और प्राथमिक खंड की महिला शिक्षिका द्वारा बताया गया कि चमन लाल कंवर विगत एक माह से बीमार है जिससे उनके स्थान पर उनके पुत्र राजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सेवा दी जा रही है जिस पर जिपं सीईओ ने आपत्ति व्यक्त करते हुए अनाधिकृत रूप से अध्ययन कार्य कराए जाने पर राजेंद्र प्रताप सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने के निर्देश मौके पर दिए गए जिस पर कार्रवाई करते हुए जैतहरी बीआरसी विष्णु मिश्रा ने थाना प्रभारी जैतहरी को एफआईआर दर्ज करने हेतु पत्र लिखा है।
फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफएलएन) मिशन के क्रियान्वयन का जायजा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण कर लिया गया। भ्रमण के दौरान डीपीसी,एपीसी,बीआरसी तथा निपुण प्रोफेशनल उपस्थित थे।निरीक्षण के दौरान शिक्षक संदर्शिका और छात्र अभ्यास पुस्तिका के उपयोग और छात्रों के समग्र सीखने के स्तर का मूल्यांकन भी किया गया।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने प्राथमिक विद्यालय संजय नगर, सडड़ी, देवगांव, पड़रिया के विद्यालय छात्रों से बातचीत की और उनसे प्रश्न पूछे कई स्थानों पर मिशन का क्रियान्वयन बेहतर पाया गया तो कई स्थान पर लापरवाही मिलने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए।



Leave a Reply