अन्नपूर्णा रोड़ पर सिवरेज लाइन के गड्ढों के बाहर सड़क पर पड़ी लोहे की प्लेटें, बड़े हादसे को दे रही निमंत्रण

बैतरतीब ट्रेक्टर, ट्राली और जेसीबी के कारण दिनभर होता है यातायात प्रभावित

ड्राइवरों के पास लायसेंस नहीं, हाथ से  दिव्यांग ड्राइवर चला रहा जेसीबी


जनप्रतिनिधियों की उदासीनता, कहीं जान लेवा न बन जाए सिवरेज लाइन


कल का भविष्य संवारने, लोगों का आज डाला जा रहा खतरे में


इन्दौर  देश के सर्वोच्च स्वच्छ क्लीन शहर व रहवासियों के कल के भविष्य को संवारने के लिए शहर को जल निकासी एवं ड्रेनेज की विकराल समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से इन्दौर नगर पालिक निगम द्वारा 228 करोड़ रुपये की लागत से शहर के प्रमुख मार्गों पर सिवरेज लाइन डालने का काम व्यापक स्तर पर गुजरात की कम्पनी से कराया जा रहा है, यह कम्पनी शहर की मुख्य सड़कों के किनारे 20 फीट गहरा एवं 15 फीट लम्बा-चौडा़ गढ्डा खोद कर 20 फीट नीचे 15 फीट के 3 फीट गोलाई आकार के पाइप डाल रही है, इस काम के लिए गुजरात की कम्पनी ने बंगाल, बिहार के लेबर व सब ठेकेदारों को बुलवाया है।
इसमें गौर करने वाली बात यह है कि ठेकेदार कम्पनी और यहां काम कर रहे लेबरों की लापरवाही और जिम्मेदार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता जिस प्रकार से जवाहर मार्ग में खोदे गये सिवरेज लाइन के गढ्ढे में एक टेम्पो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त हुई, इसी तरह से अन्नपूर्णा मार्ग पर महूनाका से अन्नपूर्णा मंदिर तक खोदे जा रहे गढ्ढे और गढ्डों के आसपास सड़कों पर पड़ी लोहे की बड़ी-बड़ी प्लेट दुर्घटना को खुला निमंत्रण दे रही है। यह नजारा महावर नगर में कैला मंदिर के पास खोदे गये गढ्डे के बाहर सड़क पर पिछले चार दिनों से लोहे की बड़ी-बड़ी प्लेट पड़ी है, देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि नगर निगम शहर व शहर के रहवासियों के कल के भविष्य को संवारने के लिए उनका आज खतरे में डाल रहा है, कारण कि सिवरेज लाइन के गढ्डे और पाइप डालने के लिए कम्पनी शासन की गाइड लाइन का खुला उलंघन करते हुए रहवासी क्षेत्रों में प्रतिबंध के बावजूद पावर ब्लास्टिंग कर रही है, जिससे ब्लास्टिंग के दौरान जोरदार धमाका होता है, इस धमाके के साथ घरों में कम्पन के साथ न केवल धरती कांपने लगती है, बल्कि दीवालों के सहारे रखें बर्तन तक गिर जाते हैं, टेवल पर रखी सामग्री भी थरथरा जाती है। कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किए जा रहे नियम विरुद्ध ब्लास्टिंग के धमाके और कम्पन से मकानों की नींव भी कमजोर हो रही है। कम्पनी द्वारा वर्तमान में अन्नपूर्णा रोड़ पर महूनाका से वैशाली नगर के बीच महावर नगर, उषा नगर एक्सटेंशन, बैंक कालोनी के बीच सिवरेज लाइन खोदने का काम किया जा रहा है, इस काम के दौरान किए जा रहे ब्लास्टिंग के दौरान 40-50 साल पुराने बने मकानों की छत, दुकानों के छज्जे तक गिर रहे हैं, सड़कों पर दरार पड़ रही है, इसका अवलोकन महावीर नगर के लोगों द्वारा कम्पनी के इंजीनियर शुभम पटेल को कराया जा चुका है और सिवरेज लाइन के इंचार्ज अपर आयुक्त विशेष जैन से नगर निगम में मिलकर अवगत कराया जा चुका है, लेकिन वे जिम्मेदार आश्वासन के अलावा कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!
en_USEnglish