सतना। जिले के सिंहपुर थाना में 12 जुलाई 2024 को सिंहपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर पिकअप से भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप जब्त की थी पुलिस ने एनटीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था अब इस मामले के मुख्य आरोपी आरोपी शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है शैलेंद्र सिंह फरार चल रहा था गुरुवार को पुलिस ने उसे दबोच लिया उसे न्यायालय पेश किया गया, जिसके बाद जेल भेज दिया गया है ये मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है
सिंहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिना नंबर के पिकअप वाहन से प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप जब्त की थी ये वाहन पहाड़ीखेरा तरफ से सिंहपुर होते हुए सतना की ओर आ रहा था पुलिस ने इसे खनगढ़ मोड़ पर नाकाबंदी कर रोका पिकअप रुकते ही उसमें सवार दो व्यक्ति फरार हो गए पिकअप चालक ने अपना नाम दिवाकर कुमार पटेल बताया तलाशी के दौरान 15 प्लास्टिक के पुराने खाली कैरेट तथा मादक पदार्थ नशीली कफ सिरप की 60 पेटियां मिली।
मामले की जांच जारी, और आरोपी हो सकते हैं गिरफ्तार
प्रत्येक कागज के कार्टून में 120 शीशी भरी हुई पाई गईं गाड़ी के ड्राइवर दिवाकर कुमार पटेल ने पुलिस को बताया कि ये माल बांदा से पिकअप में अपने साथी अमित गुप्ता, आशीष गौतम के साथ लेकर सतना आ रहा था जिसमें 10 पेटी माल बादल सिंह पटेल की थी 25-25 पेटी अमित गुप्ता व आशीष गौतम की थीं पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपियों ने संगठित अपराध कर शैलेंद्र सिंह की मदद से पिछले दो वर्षों में लगभग 5 करोड अवैध कफ सिरप बिक्री किया है इस मामले में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाह का कहना है इस मामले की जांच जारी है और आरोपी सामने आते हैं तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।



Leave a Reply