अनूपपुर – प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री पी0सी0 गुप्ता के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा सोमवार 02 सितम्बर को विशेष पहचान अभियान (01 से 05 सितम्बर) के अंतर्गत ट्रांसजेण्डर समुदाय की समाज में स्वीकार्यता बढ़ाने तथा विधिक अधिकारों एवं शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आरंभ उपस्थित समस्त ट्रांसजेण्डर समुदाय के सदस्यों को श्रीफल भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मोनिका आध्या, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री नरेन्द्र पटेल, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अनूपपुर श्रीमती चैनवती ताराम, न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी अनूपपुर श्रीमती पारुल जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह, ट्रांसजेंडर समुदाय से भूतपूर्व विधायक शबनम मौसी, कमला मौसी(कटनी महापौर), रेखा मौसी, सीमर मौसी, गोलू नायक, सरर बुआ, रानी मौसी, सालू मौसी, बिरल मौसी, नीसा मौसी, चांदनी मौसी, मोना मौसी सहित श्री संतदास नापित चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, श्री आयुष सोनी असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विधिवक्ताओं ने ट्रांसजेण्डर समुदाय की समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की एवं उनकी समस्या सुनने के उपरांत संबंधित विभाग के समन्वय से ट्रांसजेण्डर समुदाय के सदस्यों के लिए आवश्यक ट्रांसजेण्डर कार्ड, पहचान पत्र जैसे- वोटर आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि जारी किए जाने हेतु आश्वासन दिया। शिविर के दौरान न्यायाधीशगण द्वारा भारतीय संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों एवं ट्रांसजेण्डर पर्सन प्रोटेक्शन राईट एक्ट के संबंध में जानकारी दी गई।
Leave a Reply