Globe’s most trusted news site

राजधानी भोपाल – कलयुगी मामा ने सगी 3 की साल भांजी को उतारा मोत के घाट।

राजधानी भोपाल – कलयुगी मामा ने सगी 3 की साल भांजी को उतारा मोत के घाट।

राजधानी भोपाल – उस समय सनसनी फैल गई जब जहांगीराबाद छेत्र मैं फ़राज़ नामक युवक ने अपनी संगी भांजी रूमेसा का गला रेत कर उसको मोत के घाट उतार दिया।

राजधानी भोपाल के जहाँगीराबाद कि आम वाली मस्जिद के पास फ़राज़ नामक युवक ने अपनी सगी भांजी रूमेसा का गला रेत कर हत्या को अंजाम दिया बच्ची की उम्र 3 साल बताई जा रही घटना के वक्त बच्ची अपनी माँ के साथ नानी के घर गई थी | मोका पाकर कलयुगी मामा ने अपनी भांजी रूमेसा का गला रेत दिया। जिसके बाद माँ और परिवार वाले बच्ची को लेकर नज़गिकी अस्पताल भागे मगर बच्ची ने रास्ते मे हि दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलते है जहांगीराबाद पुलिस ने घटना स्थल पर पोहोंच कर लाश का पंचनामा बना कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के हमीदिया अस्पताल भेज दिया।

आपको बता दे कि मृतिका रूमेसा के पिता अम्मार उस्मानी ने अपने साले पर आरोप लगाते हुए कहा के मेरा साला फ़राज़ बी.एस.सी पास है और सैमसंग कंपनी मैं नोकरी भी करता था, बिते 15 दिन पहले हम लोग फार्महाउस गये थे जहाँ मेरा साला मेरे 7 वर्षीय बेटे को जबरदस्ती स्विमिंग पूल मैं ले जा रहा था मेरा बेटा डर के मारे रोने लगा तो उसने मेरे बेटे को स्विमिंग धकेल दिया था। जिसके बाद मेरे ओर मेरे साले से लड़ाई भी हुई थी पर घरवालो की समझाइश बाद मेने रिपोर्ट नही की। मेरे साले ने उसबात का ही बदला लिया है। मृतिका रूमेसा के पिता अम्मार उस्मानी अपने साले फ़राज़ को मानसिक रोगी होने नकारते हुए कहा कि अगर मेरे साल फ़राज़ मानसिक रोगी होता तो वह बी.एस.सी क्लियर कैसे कर लेता ओर वह नामीग्रामी कंपनी सेमसंग मैं जॉब करता था। ये उसको बचाने के लिए मेरे ससुराल वालों की चाल है। जब मैं मेरे बीवी बच्चो को लेने ससुराल गया तो मुझे भी कमरे मे बंद कर दिया गया था और बोला गया रूमेसा को चोट लगी उसे अस्पताल लेकर गए है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com