Globe’s most trusted news site

,

अनूपपुर रक्सा–कोलमी क्षेत्र में न्यू जोन इंडिया एवं टोरेंट पावर द्वारा CSR मद से कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न

अनूपपुर रक्सा–कोलमी क्षेत्र में न्यू जोन इंडिया एवं टोरेंट पावर द्वारा CSR मद से कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न



अनूपपुर, मध्यप्रदेश।
रक्सा–कोलमी क्षेत्र में प्रस्तावित 1600 मेगावाट न्यू जोन इंडिया एवं टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड विद्युत उत्पादन परियोजना के अंतर्गत आज कंपनी के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) मद से ग्रामीणों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। खेल मैदान, रक्सा में आयोजित इस जनकल्याणकारी कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण, महिलाएँ, किसान, बुजुर्ग तथा ग्राम प्रतिनिधियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पूजन एवं वंदना के साथ हुआ। स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर समारोह में सांस्कृतिक गरिमा का संचार किया।

कार्यक्रम में कंपनी प्रबंधन से
आर. के. सिंह (प्रोजेक्ट हेड), सुधाकर पाण्डेय सीनियर वाइस प्रेसीडेंट सुशील कांत मिश्रा वाइस प्रेसिडेंट जी ओमप्रकाश नैनवाल, ब्रिगेडियर चरण वीर सिंह, लक्ष्मण जी, धीरज सिंह चौहान, कुलदीप सिंह, आकाश श्रीवास्तव, कपिल छेड़ा, अशोक मिश्रा, आदित्य राठौर, अमोल सिंह, हेमलाल सिंह, मुकेश, बाल सिंह, अर्जुन पटेल एवं लोकनाथ सिंह—विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ग्रामीण प्रतिनिधियों में
चक्रधर मिश्रा, ग्राम रक्सा की सरपंच महोदया, उपसरपंच महोदया, ग्रामचकधर मिश्रा देवधर मिश्रा अमोल सिंह आदित्य राठौर नरेंद्र राठौर अर्जुन पटेल अशोक मिश्रा राजू राठौर कोलमी के सरपंच राजू पनिका—सहित दोनों ग्राम पंचायतों के अनेक सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।

CSR विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ठंड को देखते हुए बुजुर्गों, महिलाओं और जरूरतमंद परिवारों के लिए कंबल वितरण की विशेष व्यवस्था की गई। ग्रामीणों ने कंपनी द्वारा प्रदान की जा रही समय-समय की सामाजिक सहायता—जैसे स्वास्थ्य शिविर, पेयजल व्यवस्था, सामुदायिक समर्थन एवं सामग्री वितरण—के प्रति संतोष व्यक्त किया।

कंपनी प्रतिनिधियों ने कहा कि आने वाले समय में CSR के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं पर केंद्रित कई नए कार्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि परियोजना के निर्माण के दौरान स्थानीय लोगों को रोजगार एवं प्रशिक्षण में प्राथमिकता दी जाएगी।

रक्सा–कोलमी में आयोजित यह सामाजिक पहल कंपनी और समुदाय के बीच सहभागिता और विश्वास को सुदृढ़ करने वाली साबित हुई। कार्यक्रम का समापन ग्रामीणों द्वारा कंपनी प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ हुआ।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!