
मऊगंज कलेक्टर का ज़ीरो टॉलरेंस एक्शन: फर्जी कार्य और लापरवाही में जनपद शिक्षा केंद्र नईगढ़ी के उपयंत्री प्रवीण पाण्डेय की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त
मऊगंज, 28 नवम्बर 2025।
जिले में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर “ज़ीरो टॉलरेंस” की नीति को लागू करते हुए मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने जनपद शिक्षा केंद्र नईगढ़ी में पदस्थ उपयंत्री (संविदा) प्रवीण कुमार पाण्डेय की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। यह आदेश सोमवार को वायरल हुई एक ऑडियो रिकॉर्डिंग और विभागीय अनियमितताओं की गंभीर शिकायतों के आधार पर जारी किया गया।
ऑडियो वायरल, सवालों में उपयंत्री की भूमिका
25 नवम्बर को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई, जिसमें उपयंत्री प्रवीण पाण्डेय का नाम सामने आया। ऑडियो में कथित रूप से प्रोजेक्ट कार्यों में हस्तक्षेप, नियम विरुद्ध गतिविधियों तथा कदाचार से जुड़े संवाद सुनाई दिए। मामला तेजी से सुर्खियों में आया और कलेक्टर ने तुरंत इसकी गंभीरता को देखते हुए जांच प्रक्रिया प्रारंभ की।
स्पष्टीकरण मांगा गया, संतोषजनक जवाब न देने पर कार्रवाई
कलेक्टर ने 25 नवम्बर को उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और 27 नवम्बर तक तर्कपूर्ण जवाब देने के निर्देश दिए थे। लेकिन निर्धारित समय सीमा में उपयंत्री संतोषजनक या प्रमाणिक जवाब प्रस्तुत नहीं कर सके।
जवाब में विरोधाभास भी पाए गए, जिसके बाद कलेक्टर ने इसे कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही मानते हुए कठोर कार्रवाई की।
सरकार के संविदा नियमों के आधार पर सेवा समाप्त
कलेक्टर ने शासन के संविदा सेवा नियम 1965 (संशोधित 2023) के प्रावधानों को लागू करते हुए उपयंत्री प्रवीण पाण्डेय की सेवा को तत्काल समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि
“कार्य में अनुशासनहीनता, कदाचार और नियम विरुद्ध गतिविधियों के कारण संविदा सेवा में बने रहना शासन हित में नहीं।”



Leave a Reply