
उजड़ते भालूमाड़ा को आबाद किया जाए— भालूमाड़ा निवासी मुकेश शर्मा समाजसेवी ने सांसद हिमाद्रि सिंह से स्वास्थ्य, सड़क और प्रशासनिक सुविधाओं की माँग की
कोतमा/भालूमाड़ा। कोतमा कॉलरी क्षेत्र की जमीनी समस्याओं को लेकर स्थानीय निवासी मुकेश शर्मा ने शहडोल सांसद श्रीमति हिमाद्रि सिंह जी से विस्तृत मांग की है। ज्ञापन में क्षेत्र के विकास, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, सड़क निर्माण तथा प्रशासनिक कार्यालयों की पुनर्स्थापना से संबंधित कई महत्वपूर्ण माँगें उठाई गई हैं। मुकेश शर्मा ने स्पष्ट कहा है कि “उजड़ते भालूमाड़ा नगर को फिर से आबाद किया जाए”, क्योंकि यह क्षेत्र अब भी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहा है।
सबसे प्रमुख मांग के रूप में उन्होंने कोतमा से दारसागर केवई नदी तक भालूमाड़ा होते हुए सड़क का निर्माण MPRDC (मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) से करवाए जाने की आवश्यकता बताई है। वर्तमान में यह मार्ग अत्यंत जर्जर स्थिति में है, जिससे आवागमन में कठिनाई होती है और आर्थिक गतिविधियाँ प्रभावित होती हैं। उन्होंने सांसद से आग्रह किया कि इस सड़क को राज्य स्तरीय परियोजना के रूप में स्वीकृत कराया जाए।
दूसरी महत्वपूर्ण माँग के तहत मुकेश शर्मा ने कहा है कि कोतमा भालूमाड़ा क्षेत्र के हजारों मजदूर, आदिवासी और श्रमिक परिवार प्राथमिक व आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में परेशान रहते हैं। इसलिए इस क्षेत्र में सिविल अस्पताल की स्थापना कराई जाए, जिससे ग्रामीणों को उपचार के लिए शहडोल और अनूपपुर जिला अस्पतालों तक बार-बार नहीं जाना पड़े।
पत्र में यह भी उल्लेख है कि अनूपपुर ब्लॉक का जनपद कार्यालय वर्तमान में बदरा में स्थित है, जिससे राजनगर पैराधार से लेकर भालूमाड़ा और आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी दूरी तय करनी पड़ती है। मुकेश शर्मा ने मांग की कि क्षेत्र की भौगोलिक और जनसंख्या स्थिति को देखते हुए सभी अनुविभागीय एवं जनपद स्तरीय कार्यालयों का संचालन भालूमाड़ा से कराया जाए, ताकि क्षेत्र के निर्धन व आदिवासी परिवारों को जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। इससे उन्हें समय, धन और श्रम—तीनों की बचत होगी।
मुकेश शर्मा ने सांसद हिमाद्रि सिंह से जनहित में इन सभी कार्यों को अतिशीघ्र स्वीकृत व क्रियान्वित कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि सड़क, अस्पताल और कार्यालयों की सुविधाएँ बहाल हो जाती हैं, तो भालूमाड़ा क्षेत्र पुनः जीवंत हो सकता है और स्थानीय लोगों की दशा में बड़ा सुधार आएगा।



Leave a Reply