Globe’s most trusted news site

,

अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर सुलभ शौचालय की दरकार—डीआरएम बोले नपा दे प्रस्ताव, रेलवे करेगा अनुमोदन

अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर सुलभ शौचालय की दरकार—डीआरएम बोले नपा दे प्रस्ताव, रेलवे करेगा अनुमोदन



अनूपपुर।
अनूपपुर रेलवे जंक्शन स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए सुलभ शौचालय की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही है। इसी मुद्दे को लेकर नगर के जागरूक नागरिक अरविंद बियानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, बिलासपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक और डीआरएम बिलासपुर को ट्वीट के माध्यम से अवगत कराया। उन्होंने स्टेशन परिसर के बाहर यात्रियों के लिए शौचालय की अनुपलब्धता पर चिंता जताते हुए समाचार पत्रों की कटिंग सहित जानकारी साझा की।

बियानी के ट्वीट पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए डीआरएम बिलासपुर राजमल खोईवाल ने जवाब दिया कि

“स्टेशन परिसर में न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं के अनुसार शौचालय उपलब्ध और कार्यशील हैं, लेकिन स्टेशन के बाहर के क्षेत्र में फिलहाल शौचालय का प्रावधान नहीं है। यदि स्थानीय नगरपालिका सुलभ शौचालय लगाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करती है, तो रेलवे उसकी व्यवहार्यता का परीक्षण कर अनुमोदन करेगा।”

अनूपपुर जंक्शन के बाहरी क्षेत्र में यात्रियों एवं राहगीरों द्वारा खुले में मूत्रत्याग और बच्चों को शौच कराने की प्रवृत्ति से लगातार बदबू और अस्वच्छता का माहौल बना रहता है। कई बार रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा ऐसे लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया, परंतु स्थायी समाधान अब तक नहीं निकला।

इस विषय पर पूर्व में जिला विकास मंच के संयोजक अधिवक्ता वासुदेव चटर्जी और भगवा पार्टी के महामंत्री वरुण चटर्जी ने भी ज्ञापन देकर स्टेशन क्षेत्र में सुलभ शौचालय निर्माण की मांग की थी, परंतु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी।

अब जब डीआरएम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि नगर पालिका परिषद यदि पे-एंड-यूज़ (Pay & Use) सुलभ शौचालय का प्रस्ताव भेजती है, तो रेलवे उसका परीक्षण कर अनुमति प्रदान करेगा—ऐसे में स्थानीय प्रशासन के पास स्वच्छता की दिशा में ठोस कदम उठाने का सुनहरा अवसर है।

स्थानीय नागरिकों का मानना है कि यदि स्टेशन गेट के पास सुलभ शौचालय का निर्माण हो जाता है तो न केवल यात्रियों की असुविधा दूर होगी बल्कि “स्वच्छ भारत मिशन” की भावना को भी साकार रूप मिलेगा और स्टेशन क्षेत्र की छवि में भी सुधार आएगा।

नगरवासी अब नगर पालिका परिषद अनूपपुर से यह अपेक्षा कर रहे हैं कि वह शीघ्र ही प्रस्ताव बनाकर बिलासपुर रेल मंडल को स्टेशन मास्टर के माध्यम से भेजे, ताकि रेलवे प्रशासन स्थान आवंटित कर सके और अनूपपुर जंक्शन को स्वच्छ, सुगंधित और यात्रीहितकारी बनाया जा सके।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!