Globe’s most trusted news site

, ,

रीवा IG गौरव राजपूत का बड़ा एक्शन मोड ‘ऑपरेशन प्रहार-2’ में विभागीय गंदगी साफ करने की कड़ी चेतावनी

रीवा IG गौरव राजपूत का बड़ा एक्शन मोड ‘ऑपरेशन प्रहार-2’ में विभागीय गंदगी साफ करने की कड़ी चेतावनी


रीवा। रीवा रेंज के नवागत पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत ने पदभार संभालते ही साफ संकेत दे दिए हैं कि अब नशे के अवैध कारोबार और उससे जुड़े पुलिसअधिकारियों-कर्मचारियों पर सीधे प्रहार होगा। विभागीय बैठक में उन्होंने नशे के धंधे में मिलीभगत रखने वालों को सख़्त लहजे में चेताया और कहा कि पुलिस की वर्दी पर दाग लगाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

आईजी राजपूत ने स्पष्ट कहा कि ‘ऑपरेशन प्रहार-2’ नशा माफिया के खिलाफ निर्णायक युद्ध है, और रीवा पुलिस को इसे पूरी ईमानदारी व मजबूती से लागू करना होगा। उन्होंने मंच से ही संकेत दिए कि पिछले कुछ महीनों में उन पुलिसकर्मियों की पहचान की जा चुकी है जो नशीली दवाओं और अवैध सिरप व्यापार में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से संलिप्त पाए गए हैं।

IG ने दो टूक कहा तालाब को गंदा करने वाले कुछ तत्वों का पता हमें है। नाम लेने की नौबत ना आए इसलिए समय रहते सुधर जाएं। अभियान शुरू होने के 15 दिन बाद कार्रवाई सामने होगी और फिर अपने अंजाम के लिए वही खुद जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों पर गाज गिरेगी तो उन्हें अफसोस इस बात का होगा कि वर्दीधारी होकर भी उन्हें समाज के सामने शर्मिंदा होना पड़ेगा।

क्या है ‘ऑपरेशन प्रहार-2’

नशे के अवैध कारोबार पर ज़ीरो टॉलरेंस नेटवर्क से जुड़े हर लिंक की निगरानी
विभागीय स्तर पर संलिप्तता पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई

थाना प्रभारी और फील्ड स्टाफ की विशेष जवाबदेही
IG राजपूत की सख्त चेतावनी के बाद रीवा पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई बड़े कदम देखने को मिल सकते हैं, जिससे नशे के व्यापार पर लगाम और विभाग की कार्यशैली में सुधार की संभावनाएं मजबूत होंगी।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!