
” परमादरणीय स्नेही स्वजन “
सादर 🙏🙏 प्रणाम,
इस पावन पुनीत पर्व पर आपके लिए करुणानिधान प्रभु से कामना करते है _ _
ज्योतिर्मय सब घर आँगन हो,
सुख – समृद्धि हो सारे l
प्रिय का वास रहे इस मन में,
“बेसुध ” भाव हमारे ll
जगमग – जगमग दीप जले,
चम चम चमके जीवन l
जीवन भर का साथ मिले,
पग – पग महके तन मन ll
सुख समृद्धि मिले सब ऊपर ,
मन वाणी शीतल छाँव हो l
स्नेह – प्रेम मय सब तन सुंदर ,
सब में प्रेम का भाव हो ll
इस ज्योतिर्मय दिवाली की शुभकामनाओं के साथ आपका स्नेहिल कृपा पात्र _ _
सुधाकर पांडेय “बेसुध “
एवं परिवार,



Leave a Reply