Globe’s most trusted news site

,

भ्रष्टाचार से बना पुल बना तालाब – जिला प्रशासन की आंखों के सामने गुणवत्ता की पोल खोलते। राजन राठौड़

भ्रष्टाचार से बना पुल बना तालाब – जिला प्रशासन की आंखों के सामने गुणवत्ता की पोल खोलते। राजन राठौड़


अनूपपुर।जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग  के अध्यक्ष राजन राठौड़ ने अनूपपुर जिले में निर्माण कार्यों की बदहाल स्थिति और भ्रष्टाचार के गहरे जाल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “जरा सी बारिश में नदी-नालों में भले ही पानी न भरे, लेकिन पुल और पुलिया तालाब में तब्दील हो जाते हैं।”
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि तीपान नदी पर बने नए पुल की स्थिति इतनी खराब है कि निर्माण के कुछ ही समय बाद उसका ऊपरी परत उखड़ चुका है, जिससे जगह-जगह लोहा (रॉड) दिखाई दे रहा है। राठौड़ ने कहा कि “यह पुल गुणवत्ता विहीन निर्माण का जीता-जागता सबूत है। इस पुलिया में हर समय पानी भरा रहता है, और जब पानी नहीं रहता तो पुल की हकीकत खुद सामने आ जाती है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि इस निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, फिर भी जिला प्रशासन, कलेक्टर, मंत्री और जिम्मेदार अधिकारी इस रास्ते से गुजरते हुए भी आंख मूंदे रहते हैं। “यह दृश्य केवल तीपान पुल का नहीं है, बल्कि जिला मुख्यालय के आसपास के लगभग सभी पुल-पुलिया इसी हाल में हैं,”।राजन राठौड़ ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बारिश या गंदे पानी के समय बड़े वाहन जब गुजरते हैं, तो छोटे वाहन चालकों और राहगीरों पर गंदे पानी के छींटे बरसाते हुए निकल जाते हैं — “मैं खुद इस छींटे का शिकार हो चुका हूं,”।उन्होंने आगे बताया कि न्यायालय से जैतहरी मार्ग की हालत भी बेहद दयनीय है। “यहां तो नदी तक हमेशा गंदा पानी बहता रहता है। लोगों का कहना है कि यह पानी पास के शौचालयों के ओवरफ्लो से आता है। अगर यह सच है, तो न केवल मोहल्लेवालों का धर्म भ्रष्ट हो रहा, बल्कि आने-जाने वालों का भी।”राठौड़ जी ने व्यंग्यात्मक लहजे में नगर प्रशासन से अपील की “भाई, कम से कम नाली निर्माण तो करवा दो, ताकि हमारा धरम-करम बचा रहे!”
उन्होंने कहा कि यह सब भ्रष्टाचार और लापरवाही का नतीजा है, और अब जिला प्रशासन को आईना दिखाने का समय आ गया है।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!