
अनूपपुर, 22 सितम्बर 2025।
भारतीय जनता पार्टी ने जिला-अनूपपुर के लिए जिला पदाधिकारियों की नई टीम की घोषणा कर दी है। यह नियुक्तियाँ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक माननीय श्री हेमंत खंडेलवाल जी की सहमति से की गई हैं। जिलाध्यक्ष हीरा सिंह श्याम द्वारा जारी सूची में संगठन संतुलन, युवा नेतृत्व और महिलाओं की मजबूत भागीदारी को विशेष महत्व दिया गया है।
घोषित पदाधिकारी इस प्रकार हैं
उपाध्यक्ष – श्रीमती रूपमती सिंह, श्री जितेन्द्र सोनी, श्री विनोद केवट, श्री जितेन्द्र भट्ट, श्री आनंद केशरवानी, श्री मदन त्रिपाठी, श्रीमती ज्योति सोनी
महामंत्री – श्री श्यामनारायण शुक्ला, श्री सिद्धार्थ शिव सिंह
मंत्री – श्री भूपेन्द्र महरा, श्री राम कुमार मार्को, श्री अमर सिंह गोंड़रे, श्रीमती दुर्गा पटेल, श्रीमती अंजना कटारे, श्री प्रमोद मिश्रा, श्री राजेश सरैय्या
कोषाध्यक्ष – श्री विवेक बियानी
सह कोषाध्यक्ष – श्री रामनारायण उमरिया
कार्यालय मंत्री – श्री चंद्रिका द्विवेदी
सह कार्यालय मंत्री – श्री कन्हा नायक
जिला मीडिया प्रभारी – श्री राजेश सिंह
सह जिला मीडिया प्रभारी – श्री राम केवट
आई.टी. सेल प्रभारी – श्री अभिषेक त्रिपाठी
संतुलित और सर्वस्पर्शी टीम
इस नई घोषणा में विभिन्न समाजों और वर्गों से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है। महिलाओं को उपाध्यक्ष और मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर जगह देकर भाजपा ने संगठन में महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया है। वहीं युवाओं और अनुभवी नेताओं का संतुलन बनाकर आगामी चुनावी रणनीति को और धार दी गई है।
जिलाध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने कहा कि – “नई जिला कार्यकारिणी भाजपा को जन-जन तक मजबूत करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में विकास के संकल्प को घर-घर तक पहुँचाने का काम करेगी।”



Leave a Reply