Globe’s most trusted news site

, ,

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में छूट दिने जाने सौंपा ज्ञापन

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में छूट दिने जाने सौंपा ज्ञापन


देश भर में 20 लाख शिक्षक होगे प्रभावित, अजीविका पर लगा ग्रहण
अनूपपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देश पर सोमवार को मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार निगम के नेतृत्वद में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से छूट दिये जाने के संबंध में प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि देश भर में इससे 20 लाख शिक्षक प्रभावित होगे।
प्रदेश शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार निगम ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम) ने 01 सितम्बर 2025 को उच्चतम न्यायालय द्वारा सिविल अपील में दिए गए निर्णय पर विरोध जताते हुए कहा हैं कि सभी सेवारत शिक्षकों के लिए उनकी नियुक्ति की तिथि चाहे जो भी रही हो शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को अनिवार्य कर दिया गया है। इस निर्णय ने देशभर के लाखों शिक्षकों की सेवा-सुरक्षा और आजीविका को संकट में डाल दिया है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की अधिसूचना 23 अगस्त 2010 के अंतर्गत स्पष्ट रूप से दो श्रेणियाँ मान्य की गई थीं। वर्ष 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षक, जिन्हें टीईटी से छूट दी गई थी। इसके बाद नियुक्त शिक्षक, जिनके लिए एक निश्चित अवधि में टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य किया गया था। उच्चतम न्यायालय के इस निर्णय में इस तथ्य को अनदेखा कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप 2010 से पूर्व वैध रूप से नियुक्त शिक्षकों की सेवा भी असुरक्षित हो गई है। इस निर्णय से देशभर में लगभग 20 लाख से अधिक शिक्षक गहन चिंता और असमंजस की स्थिति में हैं।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मांग कि हैं कि न्यायालय का यह निर्णय केवल भविष्यलक्षी रूप से लागू किया जाए, 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर नहीं। वैध नियमों के अंतर्गत नियुक्त अनुभवी शिक्षकों की सेवा-सुरक्षा एवं गरिमा सुनिश्चित की जाए। लाखों शिक्षकों को सेवा समाप्ति अथवा आजीविका संकट से बचाने हेतु आवश्यक नीतिगत अथवा विधायी कदम शीघ्र उठाए जाएँ। एबीआरएसएम का सुविचारित मत है कि शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखना जितना आवश्यक है, उतना ही आवश्यक है उन शिक्षकों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा करना, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन इस पवित्र शिक्षण कार्य को समर्पित किया है। इस विषय पर त्वरित संज्ञान लेकर न्यायोचित समाधान करें।

ज्ञापन सौंपने के पूर्व मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के नगर, विकास खण्ड, तहसील एवं जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों सहित शिवालय प्रांगण में एकत्रित होकर सभी समूह के रूप में संयुक्त कलेक्टेट कार्यालय पहंच कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अनिल कुमार सिंह प्रान्तीय संयोजक जनजातीय कार्य विभाग, डॉ नरेन्द्र पटेल संभागीय संगटन मंत्री, रामकुमार राठौर संभागीय कोषाध्यक्ष, संजय कुमार निगम जिलाध्यक्ष, तरुनेन्द्र द्विवेदी जिला कोषाध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण मौर्य, कार्यकारणी सदस्य फूल सिंह, राय सिंह  ब्लाक अध्यक्ष पुष्पराजगढ़,पारस नाथ यादव, निशांत सिंह,  हेतराम साहू, विनीत कश्यप, महेन्द्र तिवारी, महेद्र मिश्रा, भूपेंद्र मिश्रा, बलवंत सिंह लल्लू लाल कुरमेश्वर, सुषमा वारा, सृष्टि लता खलको, पुष्पा मिंज, अनमोल तिग्गा, धर्मेंद्र शाक्यवार, पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र पाण्डेय, सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Tags

Leave a Reply

Ad with us

Contact us : admin@000miles.com

Admin

Kailash Pandey
Anuppur
(M.P.)

Categories

error: Content is protected !!