
इंदौर। एयरपोर्ट रोड स्थित कालानी नगर इलाके में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार व बेकाबू ट्रक ने 10 से 15 राहगीरों को कुचल दिया। हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गुस्साए स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोककर उसमें आग लगा दी। सूचना मिलते ही एरोड्रम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाने की कोशिश की।
प्रशासन ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रहकर स्थिति संभाल रही है।
हादसे के कारणों और मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।



Leave a Reply